
पीएनबी घोटाले के आरोपित मेहुल चौकसी के ग्रुप की पॉलिसी से कुछ महीने में ही तंग आ गए थे जेवरात व्यापारी
इंदौर. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) लोन घोटाले में आरोपित मेहुल चौकसी ने इंदौर में भी व्यवसाय शुरू किया था। गीतांजलि ज्वेलरी ग्रुप के नाम से यहां करीब 10 डीलर नियुक्ति किए थे लेकिन कुछ महीने में ही सभी ने हाथ खींच लिए। महंगे डायमंड के कारण डीलरों ने दूरी बना ली थी।
पूरे देश में चर्चित हो चुके मेहुल चौकसी के गीतांजलि ज्वेलरी ग्रुप ने इंदौर में भी कदम रखा था। यहां पर करीब 10-१२ डीलर बनाए गए थे। मेहुल चौकसी ने ब्रांडेड ज्वेलरी के नाम पर यहां डीलर बनाए थे। डायमंड का कारोबार फैलाने का प्रयास हुआ था। जेवरात व्यापारियों के मुताबिक, यहां जितने व्यापारी डीलर बने थे वे कुछ ही दिन में परेशान हो गए थे। उनका कहना था कि ग्रुप बाजार में डायमंड की जितनी कीमत है उससे दोगुने दाम पर बिक्री करने के लिए मजबूर कर रहे थे जिससे ग्राहक दूर हो रहा था। ग्राहकों को काफी नुकसान हो रहा था जिसके कारण डीलर परेशान थे। कंपनी से कीमतों को लेकर बात की गई लेकिन किसी ने भी दाम करने में रुचि नहीं दिखाई। कंपनी अपनी शर्तों पर काम करना चाहती थी जिससे यहां डीलरों को काफी नुकसान हो गया था। कुछ ही महीने में डीलरों ने हाथ खड़े कर दिए। कंपनी से जुड़ा आखिरी शोरूम सिटी सेंटर में बंद हुआ था। बताते है कि जितने जेवरात डीलरों के पास थे वे भी कंपनी ने वापस नहीं लिए जिससे कारण कम कीमत मिलने से उन्हें और नुकसान हुआ।
सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकम सोनी के मुताबिक, यहां जितने व्यापारी कंपनी के साथ जुड़े थे उन्हें बाजार रेट से काफी ज्यादा कीमत में डायमंड दिए गए जिससे काफी नुकसान हुआ और उन्होंने कारोबार समेट लिया था।
Published on:
20 Feb 2018 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
