
Global Investors Summit
इंदौर। इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और इसकी जानकारी उड़ान के दौरान अतिथियों को देनी चाहिए। आने वाले समय में इंदौर एयरपोर्ट नए रूप में दिखेगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दक्षिण भारत से कुछ नई उड़ानें इंदौर आएंगी। अतिथियों को लैंडिंग के साथ ही इंदौर पहुंचने का खुशनुमा एहसास होना चाहिए। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन इंतजाम करेगा। यह बात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एयरपोर्ट पर तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहीं।
एयरपोर्ट में राजबाड़ा जैसा एंटीक लुक दें
मंत्री बोले-एयरपोर्ट में राजबाड़ा जैसा एंटीक लुक देने का प्रयास करें। सम्मेलन समाप्त होते ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अनुसार ब्रांडिंग, स्वागत की समयबद्ध रूपरेखा हो। एयरपोर्ट प्रबंधन, प्रशासन से समन्वय रखें और अतिथियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप स्वागत किया जाए।
कोरोनाकाल के बाद बढ़े यात्री
सिंधिया ने कहा, विमानन क्षेत्र में देश में तेजी आई है। कोविड के पहले 4.06 लाख यात्री एक दिन में सर्वाधिक प्रवास करते थे। इसी सप्ताह यह रेकॉर्ड टूटा, 4.13 लाख यात्री प्रवास कर रहे हैं। मुख्य एयरपोर्ट के साथ अहम कदम उठा रहे हैं। हाल ही में डीजी यात्रा योजना शुरू की है।
पांच करोड़ से संवर रहा एयरपोर्ट
सिंधिया बोले-सम्मेलन के दौरान चेन्नई, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद, बेंगलूरु से नई उड़ानें भी इंदौर आएंगी। 5 करोड़ से एयरपोर्ट पर कई काम हो रहे हैं। 17 माह पहले इंदौर 11 शहरों से जुड़ा था, अब 22 शहरों से जुड़ा है। हर सप्ताह 457 एयर ट्रैफिक मूवमेंट हो रहा है।
Published on:
11 Dec 2022 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
