गर्मी जाओ भूल पानी पियो ठंडा ठंडा कूल कूलगर्मी की शुरुआत होते ही देसी फ्री यानी मिट्टी से बने हुए बर्ड को सुराही नाथ का बाजार सज गया है यहां 10 नेमावर रोड का है जहां राजस्थान एवं गुजरात से मटके लाकर बेचने वालों ने दुकानें लगाई है फिलहाल तो बिक्री कमजोर है लेकिन जैसे ही गर्मी बढ़ेगी लोग देसी फ्रिज की ओर आकर्षित होंगे ।