
GOLD : सोने के गहनों पर लगने वाली 'सरकारी सील' भी महंगी
GOLD : हॉलमार्किंग फीस में 10 रुपए प्रति नग का इजाफा
GOLD : इंदौर. देश में सोने के गहनों की विश्वसनीयता के लिए केंद्र सरकार ने हॉलमार्किंग की व्यवस्था पिछले साल अनिवार्य कर दी है। एक जुलाई 2021 के बाद से देश के अधिकांश प्रदेशों में हॉलमार्क लगे सोने के आभूषण ही बेचे जा रहे हैं। अब भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने हॉलमार्किंग की फीस में 10 रुपए प्रति नग का इजाफा कर दिया है। करीब पांच साल बाद यह शुल्क बढ़ाया गया है। अब सोने के आभूषण पर हॉलमार्क लगवाने के लिए प्रति नग 45 रुपए चुकाना होंगे। इस राशि पर 18 प्रतिशत का जीएसटी लगेगा जिससे ज्वेलर्स और आम ग्राहक को 53 रुपए 10 पैसे चुकाने होंगे। इससे पहले 35 रुपए और जीएसटी मिलाकर 41.30 पैसे का शुल्क लगता था। चांदी के आभूषण पर भी 10 रुपए बढ़ाएसोने के अलावा चांदी के आभूषणों पर हॉलमार्क लगाने की फीस में भी 10 रुपए प्रति नग का इजाफा किया गया है। अब चांदी के गहनों के लिए जीएसटी सहित 29 रुपए 50 पैसे के स्थान पर 41.30 रुपए चुकाना होगा। 25 रुपए से बढ़ाकर इसकी फीस 35 रुपए की गई है। 100 रुपए प्रति नग करने की थी मांगइंदौर में हॉलमार्क सेंटर चलाने वाले संजय मांडोत ने बताया, जब से बीआइएस ने हॉलमार्किंग व्यवस्था अनिवार्य की उसे लेकर तमाम नए नियम बनाए गए हैं। गहनों से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन अपलोड करना होती है। सेंटरों में लगने वाला स्टॉफ भी बढ़ाना पड़ रहा है। देशभर के हॉलमार्क सेंटर संचालकों ने फीस 100 रुपए प्रति नग करने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने अभी 10 रुपए का ही इजाफा किया है।
GOLD
Published on:
12 Mar 2022 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
