6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी पहल: जेल में बन रहा स्कूल, सिर्फ कैदियों के नहीं आस-पास के बच्चे भी पढ़ सकेंगे यहां 

महिला बाल विकास विभाग बनाएगा नया भवन, स्कूल होगा तैयार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Aug 02, 2017

इंदौर. जेल में कैदियों का सुधार होना और उन्हें एक अच्छी जिंदगी बिताने के लिए तैयार करने की कोशिशों के बारे में तो आपने कई बार पढ़ा होगा लेकिन एक ऐसी जेल जहां बच्चे अपना भविष्य संवार सकेंगे और उन्नति की राह पर आगे बढ़ पाएंगे, ऐसी पहल देश में शायद ही पहले कही हुई हो। लेकिन इंदौर की जिला जेल में अब ये प्रयास शुरू होने जा रहा है। जी हां, जिला जेल के अंदर अब स्कूल के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई होगी। बताया जाता है कि जेल में चल रही आंगनवाड़ी को इस तरह बनाया जा रहा है कि उसमें अपने आसपास के अन्य बच्चे भी पढ़ाई कर सकेंगे।

जिला जेल में महिला बंदी के बच्चों की पढ़ाई के लिए एक-एक आंगनवाड़ी खोली गई थी, इस आंगनवाड़ी में जेल के अंदर रहे छोटे बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। यह आंगनवाड़ी जेल के अंदर रह रहे बच्चों तक ही सिमट कर रह गई थी। यहां पर एक या दो बच्चे ही पढ़ रहे हैं। इसके चलते इसका सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा। पिछले दिनों विधायक व महिला बाल विकास विधानसभा सभापति उषा ठाकुर यहां आईं थीं। उन्होंने आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया था। इस दौरान जेल अफसरों के सामने एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें आंगनवाड़ी को एक स्कूल की तरह बनाने की योजना थी। विधायक ठाकुर ने इसके लिए फंड देने की मंजूरी भी दे दी।

मुख्यालय से मंजूरी बाकी
बताया जाता है कि अब इस स्कूल में आसपास के इलाके के बच्चों को पढ़ाने की योजना है। अभी इसके लिए मुख्यालय की औपचारिक मंजूरी बाकी है। औपचारिक मंजूरी के मिलने के बाद जलन और आसपास के इलाके के बच्चे यहां पर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें

image