इंदौर. जेल में कैदियों का सुधार होना और उन्हें एक अच्छी जिंदगी बिताने के लिए तैयार करने की कोशिशों के बारे में तो आपने कई बार पढ़ा होगा लेकिन एक ऐसी जेल जहां बच्चे अपना भविष्य संवार सकेंगे और उन्नति की राह पर आगे बढ़ पाएंगे, ऐसी पहल देश में शायद ही पहले कही हुई हो। लेकिन इंदौर की जिला जेल में अब ये प्रयास शुरू होने जा रहा है। जी हां, जिला जेल के अंदर अब स्कूल के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई होगी। बताया जाता है कि जेल में चल रही आंगनवाड़ी को इस तरह बनाया जा रहा है कि उसमें अपने आसपास के अन्य बच्चे भी पढ़ाई कर सकेंगे।