
खुशखबर : अप्रैल से घट जाएगी इंदौर-उज्जैन की दूरी, 18 किमी का चक्कर होगा कम
इंदौर. रतलाम-इंदौर-महू-खंडवा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के हिस्से फतेहाबाद-उज्जैन मीटरगेज सेक्शन को ब्रॉडगेज करने का काम दो वर्ष से चल रहा है। 22 किलोमीटर के इस रेलखण्ड में अर्थवर्क पूरा हो गया है। अब पटरियां बिछा रहे हैं। इस लाइन के लिए मार्च का इंतजार करना होगा। बता दें कि 22 किमी की इस मीटरगेज लाइन को ब्रॉडगेज के लिए 2014 में बंद कर दिया था। 2017 में रेल बजट में इसके लिए बजट जारी किया गया था।
उज्जैन से फतेहाबाद 22 किमी है। इंदौर तक इसमें 29 पुल-पुलिया बनाने थे। इनमें से फतेहाबाद तक एक बड़ा और छह छोटे पुल बनने हैं। रेलवे ने बड़े पुल बनाने का काम तो तेजी से शुरू कर दिया, लेकिन छोटे पुल आधार तक ही पहुंच पाए हैं। इसके लिए रेलवे की जमीन के अलावा कुछ जमीन और अधिग्रहित की है। काम पूरा होने पर जवासिया, हासमपुरा, बिंद्राज, खेड़ा, गोंदिया, लिंबा पीपल्या, लेकोड़ा, राणाबड़, कांकरिया, चिराखान, शिवपुरा खेड़ा, रालामंडल, बालरिया, तालोद, उमरिया, टंकारिया, धर्माट आदि गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी। खास बात यह है कि ट्रैक शुरू होने के बाद दोबारा गांवों से दूध, सब्जियां, सिंघाड़े इंदौर से महाराष्ट्र भेजे जा सकेंगे।
18 किलोमीटर का चक्कर होगा कम
वर्तमान में इंदौर से देवास होकर उज्जैन स्टेशन जाना पड़ता है, जिसमें 80 किमी फासला है। इंदौर-फतेहाबाद होते हुए यह दूरी 18 किमी कम होकर 62 किमी रह जाएगी। इसके साथ ही 18 गांवों के हजारों ग्रामीण दोबारा रेल लाइन से जुड़ जाएंगे।
मार्च में होगा सीआरएस
डीआरएम विनय गुप्ता ने बताया कि मार्च माह तक ब्रॉडगेज लाइन पूरी कर सीआरएस (कमिशन ऑफ रेलवे सेफ्टी) करवाया जाएगा। संभवत: अपै्रल से इंदौर-उज्जैन के यात्रियों को यह सौगात मिलेगी। इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन रेल लाइन शुरू होने से यात्री कम समय पर उज्जैन आना-जाना कर सकेंगे।
Published on:
03 Jan 2020 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
