25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हातोद में क्यों घूम रहे थे बाग-टांडा क्षेत्र के चार बदमाश

चोरी की नीयत से टोली बनाकर घूमते हुए मिले , पुलिसबेटमा की गिरफ्त मेंआरोपी निकले शातिर वाहन चोर

2 min read
Google source verification
News Bulletin

हातोद में क्यों घूम रहे थे बाग-टांडा क्षेत्र के चार बदमाश

हातोद व इन्दौर शहर से चुराई गई, दो मोटर साइकिल बरामद
बेटमा. शहर में चोरी, नकबजनी, लूट-डकैती जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक इन्दौर हरिनारायाणाचारी मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग व प्रभावी गश्त कर, पूर्व अपराधियों व आसामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अति-पुलिस अधीक्षक महू देहात नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर रामकुमार राय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेटमा द्वारा चोरी की नीयत से घूमते हुए बाग-टांडा गिरोह के चार बदमाशों को चोरी की 02 मोटर साइकिल सहित पकडऩे में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
शनिवार को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत प्रभातम कॉलोनी तरफ 04 लोग अंधेरे में टोली बनाकर, चोरी आदि की किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बेटमा द्वारा एक टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने देखा कि प्रभातम कॉलोनी शिव मंदिर के पास अंधेरे चार संदिग्ध घूम रहे हैं। जिन्हें टोकने पर वे भागने की कोशिश करने लगे, जिनको पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम दिनेश पिता भुवानसिंह अनारे (21) निवासी मानपुरिया फालिया ग्राम तरसिंगा थाना टाण्डा जिला धार, नरबू पिता बनसिंह अनारे (22) निवासी सदर, संतोष पिता सूबिया उर्फ शोभाराम अनारे (27) निवासी स्कूल फालिया ग्राम तरसिंगा थाना टाण्डा जिला धार तथा अनिल पिता जामिया भूरिया (23) निवासी भूरिया फालिया ग्राम तरसिंगा थाना टाण्डा जिला धार का होना बताया। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से एक हथौड़ी, प्लायर, आरी व टॉमी मिलीं, जिसके संबंध में पूछने पर, उन्होने चोरी की नीयत से कॉलोनी में आना बताया। विस्तृत पूछताछ करने पर उनके पास से दो चोरी की मोटर साइकिल भी मिली, जिसमें से हीरो मोटर साइकिल एमपी-09/क्यूके-48 को हातोद क्षेत्र से तथा यामाहा आर-15 को इन्दौर शहर से चोरी करना बताया, जिन्हें पुलिस ने जब्त किया गया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों व चोरी के वाहनों का खुलासा होने की संभावना है।