
Encroachment on land reserved for airstrip
श्याम अवस्थी इंदौर.
इंदौर जिला प्रशासन ने मध्यप्रदेश लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग की मदद से राजस्व विभाग की आठ संपत्तियों को नीलामी के लिए चिह्नित किया है ताकि इससे कुछ राजस्व प्राप्त किया जा सके। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार प्रदेश सरकार ने राजस्व के उद्देश्य से पिछले साल सरकारी संपत्तियों की नीलामी करने का आदेश जारी किया था जो उपयोग में नहीं हैं या अतिमण कर रहे हैं। ऐसी संपत्तियों को बेचने के लिएए राज्य सरकार ने अप्रयुक्त संपत्तियों के मुद्रीकरण सहित सार्वजनिक संपत्ति के कुशल प्रबंधन और युक्तिकरण के लिए सितंबर 2020 में एक सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग की स्थापना की।
यहां हैं जमीन
पोर्टल के अनुसार इन संपत्तियों में राजस्व विभाग की रिंग रोड पर वल्र्ड कप स्क्वायर के पास ग्राम पिपलियाहाना में स्थित .499 हेक्टेयर भूमि, ग्राम राऊ स्थित 1.546 हेक्टेयर भूमि, जूनी इंदौर तहसील अंतर्गत ग्राम तलावली चांदा में स्थित .889 हेक्टेयर भूमि, राऊ तहसील के अंतर्गत स्थित 310 वर्ग मीटर भूमि ;खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की शामिल है। इसके अलावा राजस्व विभाग की चार संपत्तियों का विवरण भेजा है जिसमें 0.733 हेक्टेयर, 0.478 हेक्टेयर, 0.279 हेक्टेयर और 0.109 हेक्टेयर भूमि राऊ तहसील के अंतर्गत पिगदंबर नगर पंचायत में स्थित है। 0.168 हेक्टेयर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की भूमि के हिस्से के रूप में है। मोती तबेला में स्थित है और निवास क्षेत्र में प्लॉट संख्या 125 पर स्थित 1. 636 हेक्टेयर भूमि है। एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने बताया कि जूनी इंदौर तहसील के अंतर्गत स्थित एक और भूखंड को नीलामी के लिए चिह्नित किया गया है।
पोर्टल पर नीलामी
एसडीएम के अनुसार इन सभी आठ संपत्तियों पर या तो कब्जा कर लिया गया था या अतिक्रमण के लिए असुरक्षित के रूप में खाली पड़ी थी। सार्वजनिक संपत्ति के संभावित भविष्य के उपयोगों की जांच के बाद एमपी लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के पोर्टल पर नीलामी के लिए रखा जाता हैं।
Published on:
18 Feb 2022 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
