
लालबाग के समीप इस रामपुर कोठी में लेगा आकार अहिल्यामाता का स्मारक , प्रस्ताव सरकार के पास
alhiya smarak. शहर का गौरव लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की कार्यशैली को संजोने के लिए शहर में अहिल्या स्मारक लालबाग के समीप आकार लेगा। प्रशासन ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इसके लिए रामपुर कोठी और इसके आसपास लगी करीब ३ एकड़ जमीन चिन्हिंत कर डिनोटिफाय करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। करीब तीन माह से राजस्व विभाग में विचाराधीन है। शनिवार को गौरव दिवस की बैठक के बाद इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
इंदौर के विकास और पहचान में लोकमाता का विशेष योगदान है। महिलाओं के लिए खासकर एक आदर्श के रुप में स्थापित है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व सांसद शंकर लालवानी कई दिनों से माता अहिल्या का स्मारक बनवाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए उपयुक्त जगह नहीं मिलने से मामला टलता रहा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सार्वजनिक घोषणा कर इस सस्मारक को बनाने की मंजूरी दी है। जिसके आधार पर कलेक्टर मनीषसिंह ने संभागायुक्त के माध्यम से सरकार को जमीन आवंटन व ट्रस्ट गठन का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। जमीन राजस्व विभाग को मिले तो इसके निर्माण की कवायद शुरू की जाए। बता दें, ताई यहां पर लोकमाता के लोक जीवन की झांकी प्रस्तुत कर एक एतिहासिक कला केंद्र बनाना चाहती है। साथ ही एक थिएटर में लाइड एंड साउंड शो के माध्यम से जीवन यात्रा बताने का प्रस्ताव है।
भवन नहीं जमीन पुरातत्व विभाग की
घोषणा के बाद तय किया गया, अहिल्या स्मारक लालबाग के समीप रामपुर कोठी में बना दिया जाए। पूर्व में यहां आरटीओ भवन लगता था। अब यह खाली है। इससे लगी करीब 3 एकड़ जमीन भी खाली है। भवन राजस्व विभाग के पास है, जमीन पुरातत्व विभाग के नाम से है। इसलिए इसका डिनोटिफिकेशन प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इसके बाद यह जमीन देवी अहिल्या स्मारक ट्रस्ट का गठन कर दी जाएगी।
Published on:
13 Feb 2022 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
