
Liver arrived from Green corridor : 62वें ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से 67 वर्षीय बुजुर्ग को गुरुवार जीवनदान मिला है। जब गोवा से लाया गया लीवर महज 4 घंटे में जुपिटर हॉस्पिटल इंदौर पहुंचा। यह पहली बार है जब गोवा से रेगुलर फ्लाइट से लीवर इंदौर भेजा गया।
जानकारी अनुसार, गोवा के मणिपाल हॉस्पिटल में उपचाररत 45 वर्षीय अजय गिरी को ब्रेन हेमरेज के बाद ब्रेन डेड घोषित किया गया। ऐसे कठिन समय में उनकी धर्मपत्नी ने परोपकार की मिसाल पेश करते हुए अंगदान की सहमति दी। इसके बाद रात 10:30 बजे रोटो मुंबई द्वारा अलर्ट जारी किया गया और इंदौर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की सतत निगरानी में संपूर्ण प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
इंदौर एयरपोर्ट पर दोपहर 4:22 बजे विमान लैंड हुआ, लीवर 4:37 बजे जुपिटर हॉस्पिटल पहुंच गया। यह सब मात्र 15 मिनट में ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से संभव हुआ। इंदौर ट्रैफिक पुलिस और नागरिकों ने इस कार्य में अनुकरणीय सहयोग दिया।
इस नेक कार्य में मुस्कान ग्रुप पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर के सेवादार जीतू बगानी और संदीपन आर्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, जुपिटर हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर ऋतुराज एवं निकिता पुरंदर का विशेष योगदान रहा।
Updated on:
31 Jan 2025 11:23 am
Published on:
31 Jan 2025 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
