14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में भीषण आग से घिरी कॉलोनी, 22 फ्लैटों के लोग फंसे

एमपी में मंगलवार का दिन आगजनी के नाम रहा। प्रदेश के कई शहरों में आग लगने की घटनाएं हुईं। सबसे भीषण हादसा हरदा में हुआ जहां पटाखा कारखाने में ब्लास्ट और आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 200 घायल अस्पतालों में पहुंचे। ग्वालियर में एक मकान में आग लग गई जिससे घरेलू सामान जल गया। तीसरा हादसा इंदौर में हुआ जहां एक कॉलोनी आग से घिर गई।

2 min read
Google source verification
indfire.png

एमपी में मंगलवार का दिन आगजनी के नाम रहा

एमपी में मंगलवार का दिन आगजनी के नाम रहा। प्रदेश के कई शहरों में आग लगने की घटनाएं हुईं। सबसे भीषण हादसा हरदा में हुआ जहां पटाखा कारखाने में ब्लास्ट और आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 200 घायल अस्पतालों में पहुंचे। ग्वालियर में एक मकान में आग लग गई जिससे घरेलू सामान जल गया। तीसरा हादसा इंदौर में हुआ जहां एक कॉलोनी आग से घिर गई।

कॉलोनी की इमारत में आग लगी तो लोग सक्रिय हो गए। कॉलोनी के लोगों ने जेसीबी और सीढ़ी लगाकर रहवासियों को सुरक्षित उतार लिया। ग्रीन पार्क कॉलोनी में मंगलवार को यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि कॉलोनी बिल्डिंग में आग लग गई। भीषण आग से यहां के 22 फ्लैट घिर गए और इनमें में धुआं भर गया। लोग घबरा उठे पर पुलिस, नगर निगम और स्थानीय लोगों ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया। फ्लैट में फंसे लोगों को जेसीबी की सहायता से नीचे उतार लिया। कई लोगों को सीढ़ियां लगाकर उतारा। हादसे में एक महिला घायल हुई है।

इस आगजनी में लोगों के घरों के सामने रखे स्कूटर, बाइक जल गईं। 22 बंगलों के सामने स्थित बिल्डिंग में यह आग लगी थी। इलेक्ट्रिक बोर्ड से शार्ट सर्किट से आग फैल गई। पोर्च में पड़ी रजाई-गद्दे और लकड़ियां से आग धीरे धीरे सुलगती रही। जब फ्लैट में धुआं भरना शुरु हुआ तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को काल किया।

सूचना मिलते ही पुलिस और निगमकर्मी मौके पर पहुंच गए। चार परिवारों के फ्लैट आग से घिर चुके थे। यहां से बुजुर्गों और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन इस दौरान एक महिला घायल हो गई। दमकलकर्मी और स्थानीय लोगों ने मकान की खिड़कियों के कांच फोड़कर जेसीबी व सीढ़ी की सहायता से निवासियों को निकाल लिया। कोई जनहानि तो नहीं हुई हालांकि कई फ्लैट बुरी तरह जल गए हैं।

यह भी पढ़ें: Harda Blast पटाखा फैक्ट्री में बनते थे सुतली बम, 15 टन बारूद में आग से दहला हरदा