इंदौर. जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारी-उद्योगपति के बाद अब आम लोगों के सवाल भी शामिल होने लगे हैं। शहर की मुख्य सड़कों पर लोग मकान का दोहरा उपयोग कर रहे हैं। ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें बनाकर कमर्शियल मार्केट बना देतें है, और ऊपर की मंजिल पर अपना बसेरा बना लेते हैं। दिलचस्प सवाल यह सामने आ रहा है, क्या इस तरह की गतिविधियां भी जीएसटी के दायरे में आ जाएंगी?