
NHAI
mp news: मध्यप्रदेश में इंदौर शहर की कनेक्टिविटी को मजबूत करने एनएचएआई नए हाईवे बनाने के साथ पुरानी सड़कों का भी कायाकल्प कर रहा है। इस कड़ी में इंदौर के सबसे पुराने हाईवे में शुमार इंदौर-अहमदाबाद हाईवे को भी 100 करोड़ में संवारा जा रहा है। जिस कंपनी को मेंटेनेंस करना था, उसके हाथ खड़े करने के बाद एनएचएआई को काम शुरू करना पड़ा है।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, इंदौर से गुजरात बॉर्डर तक करीब 155 किमी का हाईवे वर्षों पुराना है। समय के साथ सड़क खराब होने लगी है। निर्माण करने वाली कंपनी को इसका मेंटेनेंस करना था, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने से कंपनी ने हाथ खींच लिए।
ऐसे में एनएचएआई ने इसे संवारने के लिए टेंडर जारी किए थे। 25 करोड़ का काम हो चुका है। साथ ही अन्य 50 करोड़ का काम शुरू होने वाला है। एनएचएआई काम कर रहा है।
बांझल ने बताया, इंदौर, धार और झाबुआ के तीन हिस्सों में काम किया शुरू किया गया है। इस क्रम में झाबुआ के कालीदेवी क्षेत्र, धार के दत्तीगांव और इंदौर जिले के मेठवाड़ा से काम किया जा रहा है। 31 मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इंदौर के नावदापंथ से यह हाईवे शुरू होता है जो गुजरात के पिटोल तक जाता है। हाईवे 155 किमी लंबा है। 16 किमी के माछलिया घाट का काम हो चुका है। अब बचे हुए 139 किमी का काम किया जा रहा है।
सड़क पर दो लेयर डामरीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा वाइट लाइन डालने के साथ ही साइन बोर्ड भी बदले जाएंगे। ट्रैफिक सुरक्षा के संसाधन भी लगाए जाएंगे।
Published on:
23 Jan 2025 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
