
Video : कम खाना देने की बात पर जज के गनमैन ने एसएएफ जवान को गोली मारी
इंदौर. शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्र रेसीडेंसी एरिया में जिला जज के गनमैन ने रविवार रात करीब 9 बजे डीआइजी (ग्रामीण) के नए बंगले के सामने दूसरे सिपाही पर सर्विस पिस्टल से गोली चला दी। आरोपी कम खाना दिए जाने से खफा था। उसका खाना देने आई टीम के सिपाही से विवाद हुआ, गोली चलाने तक पहुंच गया।
रेसीडेंसी एरिया में डीआइजी ग्रामीण के नए बंगले का रिनोवेशन चल रहा है। एसएएफ की टीम मिनी ट्रक में वहां तैनात सिपाहियों को भोजन देने पहुंची थी। तभी बाइक से आए सिपाही राहुल यदुवंशी मूल निवासी होशंगाबाद ने विवाद किया। वह गाड़ी चला रहे सिपाही राजकुमार (40) पिता ब्रह्मकुमार यादव, साथी मुकेश व जगन्नाथ से विवाद करने लगा। राहुल ने पहले राजकुमार पर चाकू से वार करना चाहा तो सभी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी ने सर्विस पिस्टल से फायर किया जो राजकुमार की पसली को भेदते हुए निकल गई। अन्य सिपाही पकडऩे दौड़े तो आरोपी तीन हवाई फायर करता हुआ भाग गया। घायल सिपाही को एमवाय अस्पताल पहुंचाने के साथ ही पुलिस ने राहुल की घेराबंदी शुरू कर दी।
सीएसपी ज्योति उमठ के मुताबिक आरोपी राहुल 23वीं बटालियन एसएएफ का सिपाही है और इस समय जिला जज के बंगले पर गनमैन के रूप में पदस्थ है। रविवार का अवकाश होने पर वह जिला जेल के पास अपनी बैरेक में था। वह शराब के नशे में था। रविवार को एसएएफ में बड़ा खाना बनता है। उसने नॉन वेज कम देने की बात पर राजकुमार से विवाद किया था। वहां उसे समझाकर अन्य सिपाही गाड़ी लेकर आगे खाना देने गए तो आरोपी वहां पहुंचा और हमला कर दिया। आरोपी की पिस्टल में 10 गोलियां होती हैं, 4 चला चुका है। छह शेष है। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है कि आरोपी को पकडऩे के साथ ही उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई होगी। विस्तृत ञ्च पेज ०3
Updated on:
07 Jan 2019 11:43 am
Published on:
07 Jan 2019 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
