25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : इंदौर के दिव्यांग तैराक ने 11 घंटे में पार की शार्क से भरी अमरीका की खतरनाक कैटलीना चैनल

शहर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग तैराक सतेंद्र सिंह लोहिया ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Aug 20, 2019

indore

इंदौर के दिव्यांग तैराक ने 11 घंटे में पार की शार्क से भरी अमरीका की खतरनाक कैटलीना चैनल

इंदौर. शहर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग तैराक सतेंद्र सिंह लोहिया ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। सतेंद्र ने अपने साथियों यानि भारत की पैरा स्विमिंग टीम के साथ मिलकर अमरीका की 34 किमी लंबी कैटलीना चैनल को 11 घंटे 34 मिनट में पार कर नया एशियन रिकॉर्ड बनाया है। सत्येंद्र इतने कम समय में इस चैनल को पार करने वाले एशिया में वे पहले दिव्यांग तैराक बन गए है।

पानी का तापमान करीब 12 डिग्री

उन्होंने बताया कि इंडियन पैरा रिले के जगदीशचंद्र तेली राजस्थान, चेतन राउत महाराष्ट्र , रिमो शाह बंगाल, गीता चौधरी महाराष्ट्र, अंजनी पटेल छतीसगढ़ के साथ कैटलीना चैनल को पार किया है। टीम के सभी मेंबर दिव्यांग थे। कोच रोहन मोरे ने उन्हें कोचिंग दी है। जानकारी के मुताबिक कैटलीना चैनल में पानी का तापमान करीब 12 डिग्री होता है। ऐसे में लगातार तैरकर इसे पार करना बड़ा ही मुश्किल माना जाता है, लेकिन सत्येंद्र ने यह चैलेंज स्वीकार किया और इसे पार कर देश और मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर दिया।

पानी में शार्क और जैलीफिश का खतरा

इसके साथ ही कैलिफोर्निया मैनलैंड से कैटलीना आयलैंड के रास्ते में खतरनाक शार्क, जैलीफिश का खतरा बना रहता है। बताते हैं कि इंदौर के पूर्व कलेक्टर और वर्तमान जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि ने सतेंद्र को इस मुकाम तक पहुंचाने में काफी मदद की है। सतेंद्र इंदौर में रहकर जॉब करते हैं। हालांकि वे मूल रूप से भिंड के एक गांव के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि सतेंद्र ने पहले भी इंडियन पैरास्वीमिंग दल में शामिल साथियों के साथ लंदन रोवर से रिले रेस शुरू कर फ्रांस के ऑडिंघन पहुंचकर इंग्लिश चैनल पार की थी।