15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट ही धोखाधड़ी की धाराएं हटाने का आधार नहीं

-हाई कोर्ट ने बदला निचली अदालत का फैसलाधाराएं जोडऩे के आदेश

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Lavin Owhal

Dec 27, 2018

Handwriting Expert Court

हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट ही धोखाधड़ी की धाराएं हटाने का आधार नहीं

इंदौर.
फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी के एक मामले में इंदौर हाई कोर्ट ने कहा, सिर्फ हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर कूटरचित दस्तावेज बनाने से जुड़ी धाराएं नहीं हटाई जा सकतीं। गवाहों के बयान सहित अन्य दस्तावेजों का भी पूरा विश्लेषण जरूरी है। धार के पीथमपुर थाने से जुड़े मामले में जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला की कोर्ट ने निचली अदालत को धोखाधड़ी की अहम धाराएं जोडऩे और सेशन कोर्ट में सुनवाई के आदेश दिए।

एडवोकेट आयुष पांडे के मुताबिक, धार निवासी गोविंद यादव ने पीथमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने विनोद पंवार से मकान बनाने के लिए करीब १० लाख रुपए का लोन लिया था। इसके एवज में विनोद ने एक हजार रुपए का खाली स्टाम्प और कुछ चेक भी लिए थे। निर्धारित समय के बाद गोविंद ने लोन चुका दिया तो विनोद ने कहा मकान मेरे नाम हो चुका है, अब पैसे नहीं लूंगा। स्टाम्प पर मकान विनोद पंवार के नाम होने की बातें फर्जी रूप से लिखी गई थीं। पुलिस ने भादवि की धारा ४२०, ४६७, 4६८ और ४७१ में केस दर्ज चालान पेश किया था। गोविंद का आरोप था, गोविंद ने फर्जी दस्तावेज बनाए हैं, मकान बेचने के स्टाम्प पर उन्होंने साइन नहीं की। कोर्ट ने जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट मंगवाई थी, जिसमें गोविंद के साइन होने की बात सामने आई थी। इस पर कोर्ट ने कूटरचित दस्तावेज बनाने से जुड़ी धारा ४६७, ४६८ और ४७१ हटाकर सिर्फ ४२० में केस चलाने के आदेश दिए थे, जिससे केस की सुनवाई जेएमएफसी कोर्ट में शिफ्ट होना थी। इस निर्णय के खिलाफ गोविंद ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट मे सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसले पेश किए गए, जिनमें तर्क था कि सिर्फ हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर धाराएं कम नहीं की जा सकतीं। केस में गवाह सहित अन्य सबूत हैं तो उनका परीक्षण भी जरूरी है। कोर्ट ने तर्कों से सहमत होकर निचली अदालत को भादवि की धारा ४६७, ४६८, ४७१ जोडऩे के आदेश दिए।