
Karwa Chauth SMS in Hindi
इंदौर. करवा चौथ सुहागिनों का सबसे फेवरिट त्योहार माना जाता है। इस दिन वे पति की लंबी की आयु के लिए सारा दिन व्रत रखती हैं। शाम में खूब सज संवरकर पूजा करती हैं। यह दिन हर पति-पत्नि के लिए खास होता है। इंदौर शहर में करवा चौथ की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। बाजार में शॉपिंग के लिए महिलाएं पहुंच रही हैं। शहर के पार्लर भी पहले से ही बुक हो चुके हैं। लेकिन जो सबसे अहम बात है वो ये कि पति-पत्नि एक दूसरे के प्रति अपना प्यार दर्शाएं। जिसके लिए आजकल सोशल मीडिया बड़ा मशहूर है। लोग अपने प्यार को जाहिर करने के सोशल मीडिया में शेरों-शायरी लिखकर और भेज रहे हैं। आइए हम भी आपको बताते हैं कि कुछ अच्छी शेरो शायरियों के बारे में...
1) व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे का साथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई.
2) सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले,
न हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुजे याद करू मेरे पास हो
3) दिल अपने में प्यार आप
हमारे लिए हमेशा बनाए रखना
जिन्दगी के हर कदम पर आप
अपना साथ यू ही बनाए रखना.
4) चांद आएगा सनम
बस तुम्हारा इन्तजार है
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के
और दिल बेकरार है.
5) करवा चौथ की शुभकामनाएं
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है.
6) तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यू ही बना रहे रिश्ता अपना
खुबसूरत अहसास की तरह
7) जब तक ना देखें चेहरा आपका..
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ!
8) मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएं दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!
9) इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी..
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाउंगी..
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी ।
हैप्पी करवा चौथ!
10) सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे....
Published on:
06 Oct 2017 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
