16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Navratri Wishes 2017- नवरात्रि बेस्ट विशेज इन हिंदी एंड इंग्लिश

हम आपको हिंदी एंड इंग्लिश में किए जा सकते जानें वालें विशेज बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
happy navratri 2017

happy navratri 2017

इंदौर.नवरात्रि का त्योहार 21 सितंबर 2017 से शुरू होकर 29 सितंबर 2017 तक है। हिन्दू इस त्योहार को बड़े जोर -शोरों से मनाते हैं। सभी एक दूसरे से गले मिल, दिल से एकदूसरे को बधाईंया देते हैं। हिन्दूओं के लिए यह बहुत ही खास त्योहार होता है। यह त्योहार मां दुर्गा की शक्ति के रूप में मनाते हैं। भक्त नौ दिन के लिए अपने आप को मां की भक्ति के लिए समर्पित कर देते हैं।

जल्द ही नवरात्रि शुरू होने वाली है। सभी मिठाई के साथ एक दूसरे को बधाईयें भरे मैसेज सेंड करते हैं। हम आपको हिंदी एंड इंग्लिश में किए जा सकते जानें वालें विशेज बता रहे हैं। आप भी सभी को विश करें-

Wishes in Hindi

1) मईया है मेरी शेरोंवाली
शान है मां कि बड़ी निराली
सच है मां का दरबार,
मईया का जवाब नहीं।
ऊंचे पर्वत भवन निराला,
भवन में देखो सिंह विशाला,
सच्चा है मां का दरबार
मईया का जवाब नहीं।

2) जगत पालन हार है मां,
मुक्ति का धाम है मां।
हमारी भक्ति के आधार है मेरा,
हम सब की रक्षा की अवतार है मां।

3) चांद की चांदनी, बंसत की बहार।
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार।
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार।

4) खुशियों हो ओवरफ्लों,
मस्ती कभी ना हो लो,
अपनों का सुरूर छाया रहे,
दिल में भरी माया रहे,
शोहरत की हो बौछार,
ऐसा आए आपके लिए डांडिया का त्योहार,
हैप्पी दुर्गा पूजा

5) मंदिर की घंटी पूजा की थाली,
फूलों की खुशबू,
श्रद्धा की बौछार,
सिंदुर की चमक।
अपनों का प्यार
और मां का आशिर्वाद
मंगलमय हो आपको नवरात्रि का त्योहार
जय माता दी

6) दुर्गा अष्टमी के रूप में
क्या मांगू मैं मां से
मुझे है सब कुछ मिला
अरे खुशकिस्मत हूं मैं
जो मुझे दुर्गा अष्टमी के रूप में
मां दुर्गा की अराधना करने का मौका मिला।

7) बाजरे की रोटी, आम का आचार,
सूरत की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, नवरात्रि का त्योहार

Wishes in English

1) As these nights are filled with colorful garba and dandiya dances May I find smiles and laughter carved in your face Enjoy this Navratri festival!

2) May this Navratri bring you Brighter days Sweet victories More opportunities And heavy tons of blessings Enjoy this festival well!

3) Best wishes to you and your family on this Navratri. May this celebration bring good things to your home.

4) Subh Navratri to you! I may be oceans apart but I will never fail to greet you today And pray that the Goddess will continue to give you good fortune.

5) Let this festival fill your days with joy, peace and prosperity. Enjoy the blessings of the Goddess too.