इंदौर. देश का प्रतिष्ठित ट्रेनिंग स्कूल 228 महिला कमांडो को सर्जिकल स्ट्राइक के गुर सिखाने में जुट गया है। ये महिला कमांडो देश की सीमा पर नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के तमाम जेलों पर तैनात होकर निहत्थे लडऩे की ट्रेङ्क्षनग ले रही।
अधिकारी इस ट्रेनिंग को इसलिए भी महत्वपूर्ण मान रहे हैं, क्योंकि हाल ही में भोपाल की जेल से सिमी के आतंकी भाग निकले थे। पीटीसी एसपी मनीषा पाठक सोनी के मुताबिक, 228 महिला जेल प्रहरी कमांडो कोर्स कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:-
देखें इन जांबाजों की हरकतें, कैसे आग में कूदते हैं, खेलते हैं मौत से2 माह के प्रशिक्षण के बाद महिला कमांडो प्रदेशभर की जेलों में कमांडो के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। इन्हें विशेषतौर से निहत्थे लडऩे की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके लिए कमांडो को फिजिकल व आधुनिक हथियार की ट्रेनिंग दी जा रही है। कमांडो को तत्परता से बगैर हथियार के कुख्यात बदमाशों से निपटने के लिए मार्शल आर्ट भी सिखाया जा रहा है। ट्रेनिंग में फिल्ड क्राफ्ट यानी दुश्मन पर दूर से न•ार रखने और उसे पहचानने जैसी ट्रिक भी सिखाई जा रही है। इसी तरह सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऑपरेशन में किस तरह अपनी जान को बचाते हुए दुश्मन को परास्त करना है, एेसी तमाम ट्रेनिंग इन कमांडो को दी जा रही है।
महिला कैदियों पर रहेगी नजरट्रेनिंग ले रही कमांडो जेल में सजा काट रही महिला कैदियों पर पैनी नजर रखने के साथ उनकी सुरक्षा व सजा के दौरान उनके आचरण में सुधार लाने का काम भी करेगी।
यहां देखें ट्रेनिंग के फोटो:-