24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! इन दो नए हाइवे पर होगी तीसरी नजर, चोरी हो या एक्सीडेंट सबकी निगरानी

24X7 सीसीटीवी की जद में होगा हरदा-ऐदलाबाद हाईवे

2 min read
Google source verification
सावधान! इन दो नए हाइवे पर होगी तीसरी नजर, चोरी हो या एक्सीडेंट सबकी निगरानी

सावधान! इन दो नए हाइवे पर होगी तीसरी नजर, चोरी हो या एक्सीडेंट सबकी निगरानी

इंदौर. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा बनाए जा रहे इंदौर-हरदा और इंदौर-ऐदलाबाद हाईवे पर तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। 24 घंटे दोनों प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी। एक से दो किमी की दूरी पर कैमरे लगेंगे जो पूरी सड़क की निगरानी करेंगे।

एनएचएआइ पहली बार इंदौर से जुड़ी दो प्रमुख सड़कों पर इस तरह का प्रयोग कर रहा है। दोनों सड़कें इंदौर के लिए महत्वपूर्ण होकर महाराष्ट्र और साउथ को जोड़ेगी। वर्तमान में दोनों का काम चल रहा है। ऐदलाबाद हाईवे के घाट सेक्शन पर तेजी से काम चल रहा है। दो जगह टनल का काम अंतिम दौर में है। वहीं, बायपास से इंदौर-हरदा सड़क का काम भी शुरू किया जा चुका है।

एक्सीडेंट होने पर जल्द मिलेगी मदद
टोल प्लाजा पर कैमरे से निगरानी के लिए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया जाएगा। बड़ी स्क्रीन पर सभी कैमरे से लाइव निगरानी होगी। वाहनों की आवाजाही, ट्रक कटिंग, एक्सीडेंट होने पर आपातकालीन मदद तुरंत दी जा सकेगी। खंडवा रोड पर एक्सीडेंट होते हैं। ऐसे में ये सिस्टम कारगर साबित होगा।

पूरी सड़क की होगी निगरानी
एनएचएआइ हर एक से दो किमी की दूरी पर दोनों डायरेक्शन में कैमरे लगाएगा। जंक्शन के चारों ओर भी कैमरे दिखाई देंगे। हाईवे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एचटीएमएस) से 24 घंटे सड़क की निगरानी हो सकेगी।

सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर से जुड़े हरदा और ऐदलाबाद हाईवे पर निश्चित दूरी पर एनएचएआइ सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। टोल प्लाजा पर कमांड सेंटर बनेगा। एक्सीडेंट-चोरी आदि की घटनाओं की निगरानी के साथ ही मदद की जा सकेगी। इंदौर से जुड़ने वाले हाईवे पर पहली बार प्रयोग किया जा रहा है।

-सुमेश बांझल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ

लेखा-जोखा
इंदौर-हरदा राष्ट्रीय राजमार्ग
28 किमी की सड़क
350 करोड़ की लागत
2024 दिसंबर तक लक्ष्य
इंदौर-ऐदलाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग
33.4 किमी घाट सेक्शन
924 करोड़ में बनेगा एक हिस्सा
2025 तक कालक्ष्य