
harley davidson
इंदौर. मोटरबाइक फील्ड में जाना पहचाना नाम हार्ले डेविडसन इस बरस अपनी 115वीं एनिवर्सरी मना रही है और इस मौके पर कंपनी ने चार नई सॉफ्टेल बाइक्स लांच की हैं। इनमें से दो बाइक फेट बॉय और हेरिटेज क्लासिक के 2018 के एडिशंस गुरुवार को इंदौर में भी लॉन्च किया गया। दो और बाइक यानी स्ट्रीट बॉय और फैट बॉब भी कुछ हफ्ते बाद इंदौर में अवलबल हो जाएंगी।
फैट बॉय के नए एडिशन में सस्पेंशन काफी सॉफ्ट रखा गया है
फैट बॉय के 2018 एडिशन में 1700 सीसी का नया इंजन लगाया गया है, जिससे गाड़ी का पॉवर बढ़ा है। ग्रे एंड स्टील शेड में ये बाइक यंगस्टर्स को लुभा रही है। लॉङ्क्षन्चग के मौके पर कई यंगस्टर्स मौजूद थे और बाइक्स के नए फीचर्स पता कर रहे थे। फैट बॉय के नए एडिशन में सस्पेंशन काफी सॉफ्ट रखा गया है और ये एडजस्टेबल भी है यानी अगर उसे ज्यादा स्ॉाफ्ट या ज्यादा हार्ड भी किया जा सकता है। फैट बॉय का लुक ज्यादा खूबसूरत स्टइलिश है और यही लुक मूवी टर्मिनेटर टू में यूज किया गया है। इसलिए यंग्सटर्स में इसके लिए ज्यादा क्रेज है। इसकी कीमत करीब १७ लाख है।
19 लाख कीमत की बाइक में इम्प्रूव्ड हैंडल से कंट्रोल भी बेहतर
हेरिटेज क्लासिक में भी कंपनी ने कई विजुअल चेंज किए हैं। ये ब्लैक रंग में अट्रैक्टिव लुक में है। इसमें इस बार सेडल बैग भी दिया गया है जिसमें बाइकर्स पांच-छह दिन का सामान रख सकते हैं। इसलिए ये बाइक लॉन्ग रन के लिए ज्यादा सुविधाजनक है। सेडल बैग वॉटर रेसिस्टेंस भी है और इसमें लॉक भी है। हेरिटेज क्लासिक का विंडस्क्रीन अब डिटेचेबल है और कुछ नए कंपोनेंट्स ने इसका वजन पहले से १७ किलो कम भी किया है। करीब 19 लाख कीमत की बाइक में इम्प्रूव्ड हैंडल से कंट्रोल भी बेहतर हुआ है। दोनों बाइक्स की सीट्स ज्यादा कम्फर्टेबल है।
Published on:
17 Nov 2017 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
