इंदौर. गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले सोमवार को शहर में हरतालिका तीज मनाई गई। महिलाओं ने व्रत रखकर तीज माता और शिव परिवार का पूजन किया। साथ ही कई जगह पर सामूहिक पूजन के आयोजन और भजन संध्या हुई। सुबह से लेकर देर रात तक हरतालिका तीज की हर जगह धूम रही। कुंवारी कन्याओं ने मनोवांछित जीवनसाथी की प्राप्ति और सुहागिनों ने सौभाग्य में वृद्धि की प्रार्थना की। लोक संस्कृति मंच ने राजबाड़ा पर भजन संध्या का आयोजन किया। सांसद शंकर लालवानी और संयोजक सतीश शर्मा की अगुआई में आयोजन रात 9 बजे हुआ। गन्नू महाराज ने भजनों की प्रस्तुति दी। रात 1 बजे तक भजन जारी रहे।