महूनाका से टोरी कॉर्नर तक की प्रस्तावित सड़क के निर्माण और हटाए जाने वाले अतिक्रमण को लेकर विरोध शुरू हो चुका है। गुरुवार को स्थानीय रहवासियों ने अफसरों को घेर लिया। रहवासियों का कहना था कि 100-100 साल पुरानी रजिस्ट्री है हमारी, मकान हटाना है तो कानूनी कार्रवाई करो, मुआवजा दो। इधर, निगम अफसरों ने कहा कि नोटिस दे रहे हैं, कोर्ट में भी केविएट लगा दी है और शीघ्र ही बाधक निर्माण हटाने का काम भी सख्ती से शुरू किया जाएगा।