23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में पढ़ने आए युवक की मौत, बाथरूम में मिला शव

एमबीए की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट की मौत अचानक हो गई है, डॉक्टरों का कहना है कि उसे हार्ट अटैक आया होगा, वहीं पैरेंट्स का कहना है कि उसे कोई बीमारी ही नहीं थी, इस कारण स्टूडेंट की मौत रहस्य बनकर रह गई।

2 min read
Google source verification
mba.jpg

इंदौर. पढ़ने के लिए इंदौर आए एक युवक की मौत रहस्मय तरीके से हो गई है। हैरानी की बात तो यह है कि उस युवक को किसी प्रकार की कोई बीमारी या समस्या नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद अचानक युवक की मौत हो जाने से हर कोई हैरान है, युवक का शव बाथरूम में पड़ा मिला है, फिलहाल डॉक्टरों ने युवक को हार्टअटैक आने की आशंका जताई है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मंडलेश्वर निवासी एक 25 वर्षीय युवक शशांक पिता चंद्रशेखर शर्मा किराये का मकान लेकर इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में रहता था, वह एमबीए की पढ़ाई कर रहा था, चूंकि वह दोस्तों के कांटेक्ट में रहता था, इस कारण जब सुबह उसके दोस्तों ने फोन लगाया तो शशांक ने रिसीव नहीं किया, तो दोस्त हैरान रह गए, वे शशांक के फोन नहीं उठाने से टेंशन में आ गए और शशांक के फ्लैट पर पहुंचे, तो शशांक बाथरूम में पड़ा हुआ मिला, जिसे उठाकर दोस्त अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटे के मौत की खबर मिलते ही शशांक के परिजन भी भागे-भागे इंदौर पहुंचे, उन्होंने बताया कि शशांक को कोई बीमारी नहीं थी, वह पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी प्रकार का कोई टेंशन भी नहीं था, वे खुद भी अपने बेटे की मौत का कारण जानना चाहते थे, लेकिन किसी को भी यह नहीं पता कि शशांक की मौत कैसे हुई, बस चिकित्सकों ने इसे हार्ट अटैक की अशंका बताई है। शशांक के परिजन अपने बेटे का शव अपने गांव लेकर गए, वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने शशांक का मोबाइल भी जांच में लिया है और उसके कमरे, बाथरूम आदि की भी जांच की है, जिसकी रिपोर्ट आने पर कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :

10 जुलाई से होगी बागेश्वर धाम पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा, दरबार भी लगेगा

इंदौर-ओंकारेश्वर-खंडवा रूट पर दो माह बंद रहेंगे भारी वाहन