
इंदौर. इंदौर में एक हृदय विदारक घटना ने एक मां को अपने मासूम बेटे से हमेशा के लिए दूर कर दिया। मां बेटे को गोद में लेकर रोड क्रॉस कर रही थी तभी एक तेज रफ्तार कार ने मां को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गोदी से उछलकर मासूम दूर जा गिरा। दोनों को तुरंत आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं मां गंभीर रुप से घायल होने के कारण इलाजरत है। घायल मां को अभी तक ये मालूम नहीं है कि उसके कलेजे का टुकड़ा अब उससे काफी दूर जा चुका है।
मां की गोद से उछलकर काफी दूर चला गया 'मोक्ष'
घटना झलारिया फाटे के पास की है। मासूम बेटे की मौत के गम को आंखों में लिए मासूम के पिता ने बताया कि उसका नाम प्रदीप मंडाले है वो अपनी पत्नी के साथ झलारिया के पास काम करता है। रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह 9 बजे काम पर चले गए थे। उस वक्त बेटा मोक्ष और 3 साल की बड़ी बेटी जिज्ञासा भी साथ में ही थी। दिनभर काम करने बाद हम रात को घर लौट रहे थे। खजराना में मेरी मां का घर है। हम वहां जाने वाले थे। झलारिया फाटे के पास आकर रोड किनारे हम रिक्शा के लिए रुक गए। पास में ही रिक्शा स्टैंड है। बेटी जिज्ञासा मेरे साथ रोड किनारे खड़ी थी। तभी बेटे मोक्ष को गोद में लेकर पत्नी शीतल रोड क्रॉस कर रिक्शे के पास जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार देवास की ओर से आई और उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर पत्नी शीतल व बेटा मोक्ष हवा में काफी ऊपर तक उछले और दूर जा गिरे। हादसा आते ही आसपास के लोग आ गए और दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां बेटे मोक्ष की मौत हो चुकी थी और पत्नी शीतल का घायल हालत में इलाज चल रहा है और उसे तो ये भी नहीं पता कि अब मोक्ष इस दुनिया में नहीं है।
मन्नत पूरी होने से पहले ही छिन गया 'मोक्ष'
पति प्रदीप ने बताया कि उनने मन्नत मांगी थी कि बेटे के जन्म के बाद वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाएंगे और उसकी तैयारियों में लगे हुए थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि मन्नत पूरी होने से पहले ही मोक्ष उन्हें छोड़कर चला जाएगा। पति प्रदीप ने ये भी बताया कि जिस कार ने टक्कर मारी थी उसे चार-पांच किलोमीटर पीछा कर पकड़ लिया था। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो भाग गए थे और एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
देखें वीडियो- क्लास रूम में नमाज पढ़ते महिला टीचर का वीडियो वायरल
Published on:
11 Mar 2023 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
