17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए कितना कम हुए रेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

भरपूर आवक से सब्जियों हुई सस्ती

less than 1 minute read
Google source verification
capture_1.jpg

vegetables rate

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में भरपूर आवक होने से सब्जियों की कीमतों में गिरावट बनी रही। नए बटले की आवक 400 से 500 थैली (20 किलो) की हो रही है। बटला 50 से 55 रुपए किलो बिका। आसीफ मंसूरी ने बताया की लोकल के साथ बाहरी सब्जियों के भरपूर आवक होने से कीमतों में मंदी आई है। नए रतालू 12 से 15 रुपए किलो बिका। मूली 4 से 5 रुपए नग बिकी। थोक में भाव कम होने के बावजूद खेरची में दाम कम नहीं हुए है। मंडी में खासकर धनिया, मैथी और टमाटर की जोरदार आवक हो रही है। मंडी में करीब 200 से 250 गाड़ी सब्जियां आ रही है।

जानिए क्या है सब्जियों का रेट (रुपए प्रति किलो)

बटला- 50 से 55

भिंडी- 12 से 15

गिलकी- 15 से 20

पालक- 8 से 10

धनिया- 5 से 10

हरी मिर्च- 15 से 16

शिमला मिर्च- 20 से 25

बैंगन- 8 से 10

लोकी- 5 से 6

टमाटर- 15 से 20

टेंसी- 15 से 20

पत्तागोभी- 5 से 8

करेला -20 से 22

गाजर (राजस्थान) -15 से 20

कद्दू -10 से 12

ककड़ी खीरा -15 से 16

आवला -20 से 25

कटहल -20 से 22

नींबू -15 से 20

अदरक -40 से 50

सूरजने की फली -80 से 90

मैथी- 20 से 25

बालौर- 25 से 30

चवला -8 से 10

ग्वारफली- 20 से 25