24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज बारिश, आंधी ने गिराए सैकड़ों बिजली पोल, लगा 2 करोड का झटका

मौसम ने किया बिजली कंपनी का नुकसान, मालवा-निमाड़ में 600 पोल टूटे

less than 1 minute read
Google source verification
तेज बारिश, आंधी ने गिराए सैकड़ों बिजली पोल, लगा 2 करोड का झटका

तेज बारिश, आंधी ने गिराए सैकड़ों बिजली पोल, लगा 2 करोड का झटका

इंदौर. मौसम में अचानक बदलाव के चलते आंधी, तूफान, बादल गरजने, ओलावृष्टि, बिजली गिरने की मालवा और निमाड़ में स्थिति बनी, इससे बिजली कंपनी को बहुत नुकसान हुआ है। लगभग 600 पोल टूटे हैं। मालवा-निमाड़ में कंपनी को करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ है। बिजली कंपनी को अब इस नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए जुटना होगा।

पिछले तीन दिन से मौसम में भारी उथल-पुथल की स्थिति रही। इंदौर में तो अप्रैल में बारिश का वर्षों पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। ऐसे में बिजली कंपनी को भी नुकसान हुआ है। इंदौर जिले के देहात के अलावा अन्य जिलों में पोल टूटे है। सबसे ज्यादा बुरहानपुर में 100 से ज्यादा पोल टूटे। करीब सौ स्थानों पर कंडक्टर पर पेड़ गिरने से नुकसान हुआ। कई जगह खेतों के पास लगे ट्रांसफार्मर भी गिरने से खराब हो गए। शहरी क्षेत्र में भी कई स्थानों के ट्रांसफार्मर बिगड़े। वहीं ग्रिडों के उपकरण भी खराब हुए है। इन सभी के अलावा मौसम प्रतिकूल होने से बिजली बंद हुई, या सुरक्षा कारणों से बिजली बंद रखी गई। दोनों ही स्थिति में बिजली कंपनी को नुकसान हुआ है। पंद्रह जिलों में करीब दो करोड़ की नुकसानी का अंदाजा है। इससे बिजली कंपनी के मैंटेनेंस की भी पोल खुल गई और घंटों तक लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा।

हमारे सैकड़ों पोल टूटे
तीन दिन से मौसम में बदलाव होने से ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों के सैकड़ों पोल टूटे है। विपरीत परिस्थिति होने के बाद भी कम समय पर सभी कर्मचारियों, अधिकारियों ने अथक परिश्रम कर व्यवस्थाएं सामान्य की है।
अमित तोमर, एमडी मप्रपक्षेविविकं इंदौर