इंदौर

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, Orange अलर्ट जारी

MP Weather Update: मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Jul 13, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP Weather Update: जुलाई के पहले सप्ताह में बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं होने से मानसून पिछड़ा। इसके बाद दूसरे सप्ताह में भी यही स्थिति बनी और बादल भी छंट गए। बारिश नहीं होने से मानसून के औसत से जिला पिछड़ रहा है। इस वर्ष 1 जून से 12 जुलाई तक 6.22 इंच बारिश हुई, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि तक 8.87 इंच बारिश हो चुकी थी। 1 जुलाई से अब तक 1.22 इंच ही बारिश हुई है। जिले की औसत बारिश 38 इंच है। बारिश नहीं होने से तापमान में भी एक सप्ताह में अधिकता आई है। दिन में गर्मी और उमस से शहरवासी बेहाल हैं।

ये भी पढ़ें

घबराहट में तेजी से फैलता है ‘सांप का जहर’, बचने के लिए करें ये 4 काम

रात का तापमान बढ़ा

यहां दिन का तापमान 29.9 डिग्री व रात का तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। एक दिन पहले यह 31.2 डिग्री व 23.6 डिग्री रहा था। शुक्रवार को पूरे दिन धूप निकली। दोपहर को कुछ समय के लिए बादल छाए। बाणगंगा क्षेत्र में बूंदाबांदी भी हुई। रात के तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। बादलों के छाने से तेज बारिश की उमीद बंधी थी।

कुल 6.38 इंच बारिश

जिले में 30 जून तक 4.91 इंच बारिश हुई थी। 12 जुलाई तक यह आंकड़ा 6.38 इंच पर पहुंचा है। 12 दिनों में लगभग 1.22 इंच बारिश दर्ज हुई है।

24 से 48 घंटों में तेज बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान ने बताया, प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में भारी बारिश हुई। पश्चिमी क्षेत्र में सिस्टम सक्रिय नहीं है। एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने से इससे निकलने वाला ट्रफ उप्र से होते हुए मप्र से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। 24 से 48 घंटे में पश्चिमी मप्र के जिलों में तेज बारिश की संभावना है। इंदौर में 13 जुलाई के लिए यलो व 14 जुलाई को ओरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। भोपाल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, भिंड, दतिया, पन्ना और सतना में भी भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें

एमपी के इस शहर में बनेगी 4-लेन सड़क, 19 गांवों से ली जाएगी जमीन

Published on:
13 Jul 2025 05:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर