
एमपी में यहां हैरिटेज ट्रेन में देखने को मिलेगा सुंदर वादियों का नजारा
इंदौर. इंदौर के नजदीक ही प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पातालपानी से कालाकुंड तक बनने वाली हैरिटेज ट्रैक के लिए पर्यटकों को फिलहाल तीन माह का इंजतार और करना होगा। पहले उक्त लाइन को 26 दिसंबर तक शुरू किए जाने की डेडलाइन दी गई थी, लेकिन कोच निर्माण फिलहाल पूरा न होने के चलते उक्त मियाद को आगे बढ़ा दिया है। 25 दिसंबर तक इस लाइन का शुभांरभ किया जाना है। इसके लिए मीटरगेज के कोच में बदलाव कर स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन तैयार की जा रही है। इसके बाद 31 मार्च 2019 तक इंटिग्रल कोच फैक्टरी द्वारा तैयार ट्रांसपरेंट ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।
दो माह पूर्व इंदौर आए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी के दखल के बाद रतलाम मंडल ने पातालपानी और कालाकुंड के बीच मीटरगेज ट्रैक को हैरिटेज लाइन में तब्दील करने का काम शुरू किया। इस हैरिटेज लाइन पर यात्रियों को रोमांच, प्राकृतिक दृश्यों और रेलवे के इतिहास के बारे में जानकारी मिलेगी। रतलाम रेल मंडल के डीआरएम आरएन सुनकर का कहना है कि पातालपानी और कालाकुंड के बीच दो इंजन और दो कोच का रैक रहेगा। इसमें कोच पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट रहेंगे।
यह बनाई है योजना
पातालपानी से कालाकुंड के 9.5 किमी के इस सफर को हैरिटेज ट्रेन करीब चार घंटे में पूरा करेगी। कई जगहों पर स्टॉपेज होंगे। कालाकुंड में रेल म्यूजियम, रेल रेस्टोरेंट, सर्किट हाउस तैयार किया जा रहा है। पातालपानी के पास वॉच टॉवर बनेगा, जहां इंदौर पातालपानी का झरना देखा जा सकेगा। इन स्पेशल ट्रेनों को मेंटेनेंस पातालपानी यार्ड में होगा। पातालपानी स्टेशन को ट्रेडिशनल लुक दिया जा रहा है। इस ट्रेन में साथ चलने वाले रेल कैप्टन टूर गाइड का रोल अदा करेंगे। जगह-जगह सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे हैं। कालाकुंड रेलवे स्टेशन पर रेलवे क्वार्टर्स को हैरिटेज वेटिंग रूम में तब्दील किया जा रहा है। यहां अंग्रेजों के जमाने में तैयार हुए हैरिटेज फाउंटेन को दोबारा शुरू किया जाएगा।
टिकट किराया खास
हैरिटेज लाइन पर सफर करने के लिए विशेष टिकट मिलेगा, जिसमें पातालपानी वॉटर फॉल का फोटो होगा। ट्रेन में तीन कैटेगिरी में किराया रखा जाएगा। हालांकि कितना किराया होगा, यह अभी
तय नहीं है।
रोजाना लगेंगे दो फेरे
पातालपानी से कालाकुंड तक हर दिन हैरिटेज ट्रेन से दो फेरे लगाए जाएंगे। 9.5 किमी के इस सफर को पूरा करने में चार घंटे का समय लगेगा। कई जगह ट्रेन रुकेगी। इसके लिए रेलवे द्वारा स्पॉट पर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
Published on:
03 Dec 2018 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
