
नहीं चली हैरिटेज ट्रेन, यात्रियों को रास्ते में उतारा
इंदौर। लगातार हो रही बरसात से प्रदेश की एक मात्र हैरिटेज ट्रेन भी प्रभावित हुई है। कल भी ट्रेन को निरस्त कर दिया गया। आज को लेकर भी संशय है। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो सुरक्षा कारणों के चलते इस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।
बरसात के मौसम में चलने वाली यह ट्रेन पहले ही अगस्त माह में शुरू हुई है। इसके फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। पिछले दो दिनों से इंदौर और आसपास के इलाके में लगातार बरसात हो रही है। कल ट्रेन को निर्धारित समय से चलाया गया। कुछ यात्री बैठे भी और ट्रेन पाताल पानी स्टेशन से रवाना हुई। आगे जाकर झरने पर रोक दी गई। यात्री वहां पर इंतजार कर रहे थे ताकि ट्रेन में बैठकर आगे की यात्रा कर सकें। वहां पर उन्हें जानकारी मिली कि ट्रेन को निरस्त कर दिया गया। है। अब यह ट्रेन आगे नहीं जाएगी। उसे वापस पाताल पानी स्टेशन पर ले जाया जा रहा है। जो यात्री ट्रेन में बैठे थे उन्हें भी उतार दिया गया है। यात्री परेशानी उठाकर ट्रेन तक पहुंचे थे, अचानक से निरस्त हो जाने से उनमें रोष था। उनका कहना था कि रेलवे पहले ही सूचना जारी कर देता। इस मामले में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही बरसात से रेलवे ट्रैक पर नुकसान हो सकता है। ऐेसे में यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। इसी के चलते सु्रक्षा कारणों से इस ट्रेन को निरस्त किया गया है। आज के ट्रेन परिचालन को लेकर भी संशय बना हुआ है। आज पहले ट्रैक का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद में तय होगा कि ट्रेन चलाई जानी है कि नहीं। आज की बुङ्क्षकग तो हो रही है।
Published on:
17 Sept 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
