
खूबसूरत पिकनिक स्थल पातालपानी
एमपी के खूबसूरत पिकनिक स्थल पातालपानी तक जाना अब और आसान हो जाएगा। यहां के खूबसूरत झरने की सैर कराने हेरिटेज ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। हालांकि हर साल जुलाई से ही इस ट्रेन की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस बार अब तक ट्रेन नहीं चली है। अब रेलवे का वादा है कि इस माह ट्रेन चला दी जाएगी।
पर्यटकों को पातालपानी के प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू कराने के लिए हर साल हेरिटेज ट्रेन का संचालन किया जाता है। इस बार ट्रेन के संचालन में लेटलतीफी हो रही है। रेलवे ने 15 जुलाई के आसपास ट्रेन चालू करने का दावा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब रेलवे ने कहा कि ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार यह ट्रेन महू के बजाय पातालपानी से कालाकुंड तक चलेगी। पातालपानी स्टेशन में ही पिटलाइन बनाई जा रही है, ताकि यहां ट्रेन का मेंटेनेंस हो सके।
इंदौर रेलवे स्टेशन पर मीटरगेज ट्रेन संचालन बंद होने से प्रदेश की इस एकमात्र हेरिटेज ट्रेन को बंद किया था। महू से सनावद तक ब्रॉडगेज का काम होने से भी ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ। रेलवे कर्मचारी महू से उपकरण और सामान भी ले गए हैं। 27 दिसंबर को पश्चिम रेलवे जीएम अशोक मिश्र ने महू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था, जिसके बाद तय किया था कि हेरिटेज ट्रेन का संचालन पातालपानी स्टेशन से किया जाएगा।
हालांकि, रेलवे नेे ट्रेन के कोच और किराए की घोषणा नहीं की है। डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि ट्रेन का प्रपोजल बन गया है। इस महीने संचालन शुरू हो जाएगा।
Published on:
06 Aug 2023 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
