
High Court order to de seal Karnataka Bank
BANK- मध्यप्रदेश में एक बड़े बैंक को सील कर दिया गया। इससे बैंक उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। खासतौर पर बैंक से पैसे निकालने आए उपभोक्ता परेशान होते रहे। बैंक के एटीएम में भी पैसा नहीं मिला। एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में कर्नाटक बैंक की शाखा को सील किया गया। इंदौर नगर निगम ने यह कार्रवाई की। इधर नगर निगम की इस कार्रवाई के खिलाफ बैंक प्रबंधन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने निगम को बैंक को सील करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए
शाखा को डी-सील करने का आदेश दिया है।
ग्रेटर कैलाश रोड स्थित कर्नाटक बैंक शाखा को नगर निगम ने सील कर दिया। निगम और जिला प्रशासन की टीम ने कर्नाटक बैंक सहित बिल्डिंग के अन्य ऑफिसेस को भी सील कर दिया था। हाईराइज बिल्डिंग्स में फायर सेफ्टी इक्विपमेंट की जांच के दौरान ये कार्रवाई की गई। बिल्डिंग में पर्याप्त फायर सेफ्टी उपकरण नहीं पाए जाने पर उसे सील कर दिया।
बैंक सील कर दिए जाने से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। इधर कर्नाटक बैंक के मुख्य प्रबंधक संदीप कुमार चौधरी ने भी इस कार्रवाई के खिलाफ इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगाई। बैंक ने बताया कि कार्रवाई की कोई सूचना तक नहीं दी गई।
खुलने से पहले ही बैंक को सील कर दिया जिससे कई उपभोक्ताओं को निराश होकर घर लौटना पड़ा। बैंक के कई एटीएम में केस रिफिलिंग नहीं की जा सकी। नगर निगम और एसडीएम द्वारा बैंक सीधे सील करने से एक दिन की बैंकिंग नहीं होने से बैंक को खासा नुकसान हुआ।
हाईकोर्ट के जस्टिस सुबोध अभ्यंकर ने केस की सुनवाई के बाद इंदौर नगर निगम को बैंक शाखा को तुरंत डी-सील करने के आदेश दिए। कोर्ट ने कहा कि बैंकों में लोगों की नगदी जमा रहती है, लॉकर्स भी रहते हैं। सील करने की कार्रवाई से उपभोक्ताओं में भय पैदा होता है।
Published on:
11 Apr 2025 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
