डॉ.सुनील नारंग पर इसके अलावा भी अनियमितताओं के अन्य आरोप हैं, फिर भी उन्हें नहीं हटाया जा रहा था। खान ने मांग की थी जब तक सवैंधानिक कमेटी इस मामले की जांच कर रही है तब तक नारंग सहित डॉ. एडी भटनागर, डॉ. बसंत निकवाल, डॉ. केके अरोरा, डॉ. ब्रजेश लाहोटी को एमवाय से हटाकर कहीं और पोस्ट किया जान चाहिए, चूकि नारंग के अलावा बाकी सभी एजुकेशन से जुड़ा काम देख रहे हैं और जांच प्रभावित नहीं कर सकते है इसलिए कोर्ट ने उन्हें हटाने के आदेश नहीं दिए हैं। एक अन्य डॉ. एमके राठौर को भी घटना के लिए जिम्मेदार माना गया था, लेकिन वे पिछले दिनों रियाटर हो गए हैं इसलिए उन्हें लेकर भी कोई आदेश नहीं है।