
केन्द्र ने दो साल से नहीं भेजी एफएमडी वैक्सीन, गांव-गांव में मुंहपका-खुरपका से ग्रस्त दुधारू पशु,केन्द्र ने दो साल से नहीं भेजी एफएमडी वैक्सीन, गांव-गांव में मुंहपका-खुरपका से ग्रस्त दुधारू पशु,आइआइएम इंदौर में अब तक का सर्वाधिक पैकेज, जानें पिछले साल की तुलना में कितना पैकेज मिला
इंदौर. आइआइएम इंदौर (IIM INDORE) के स्टूडेंट को अब तक का सर्वाधिक पैकेज ऑफर हुआ है। इस वर्ष हुए प्लेसमेंट में 70 लाख रुपए सालान तक के पैकेज मिले हैं। यह राशि पिछले साल की तुलना में करीब 114 प्रतिशत अधिक है। खास बात यह है कि प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स को सीनियर डायरेक्टर, वाइस प्रेसिडेंट, इंडस्ट्री प्रिंसिपल जैसी पोस्ट ऑफर की गई है।
इस वर्ष औसत पैकेज में 105 प्रतिशत की वृद्धि
संस्था के एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (ईपीजीपी) के 57 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था। इस बार 34 नई सहित कुल 62 कंपनियां आईं और सभी विद्यार्थियों को अच्छे पैकेज मिले हैं। इसके साथ ही वर्ष 2022 के लिए प्लेसमेंट की औसत सीटीसी पिछले वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़कर 25.4 लाख प्रति वर्ष हो गई है। ईपीजीपी के विद्यार्थियों में शीर्ष 25 प्रतिशत का औसत पैकेज 35.5 लाख प्रति वर्ष रहा, जबकि टॉप 50 का औसत पैकेज 30.6 लाख रहा। औसत प्री-एमबीए पैकेज की तुलना में इस वर्ष औसत पैकेज में 105 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
कई कंपनियां रहीं शामिल
आइआइएम इंदौर (IIM INDORE) के निदेशक प्रो. हिमांशु राय (Pro. Himanshu Rai) ने बताया, छात्रों को कंपनियों में सीनियर डायरेक्टर, वाइस प्रेसिडेंट, इंडस्ट्री प्रिंसिपल, सीनियर प्रोडक्ट मेनेजर, सीनियर मैनेजर, लीड कंसल्टेंट और सोल्यूशन आर्किटेक्ट जैसी पोस्ट के लिए ऑफर मिले हैं। प्लेसमेंट में शामिल हुई कंपनियों में एक्सेंचर स्ट्रैटेजी एंड कंसल्टिंग, कॉग्निजेंट बिजनेस कंसल्टिंग, कोंगा, डेसीमल टेक्नोलॉजीस, अर्नस्ट एंड यंग, हैश्डइन बाय डेलॉइट, हिल्टी, आइबीएम कंसल्टिंग, इंफोसिस मैनेजमेंट कंसल्टिंग, जियो प्लेटफॉम्र्स, एमएक्यू सॉफ्टवेयर, एमफैसिस, फिलिप्स, पब्लिसिस सैपिएंट, स्टैंडर्ड चार्टर्ड जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल थीं।
सेक्टर के अनुसार प्रतिशत
49 प्रतिशत कंसल्टिंग
21 प्रतिशत प्रोडक्ट मैनेजमैंट एंड एनालिटिक्स
14 प्रतिशत ऑपरेशंस
12 प्रतिशत सेल्स एंड मार्केटिंग
11 प्रतिशत जनरल मैनेजमेंट
Published on:
19 Feb 2022 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
