3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये क्या ! जिसे समझे थे कैलाश वो निकला हमशक्ल हीरालाल, सालों से ले रहा था सरकारी सैलरी, ऐसे खुला राज

शहर के पुलिस विभाग में जुड़वा भाई बीते कई वर्षों से अपने भाई के नाम पर सरकारी विभाग में नौकरी कर हर महीने सैलरी ले रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
fraud case in police department

ये क्या ! जिसे समझे थे कैलाश वो निकला हमशक्ल हीरालाल, सालों से ले रहा था सरकारी सैलरी, ऐसे खुला राज

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में ठगी के मामले इस कदर बढ़ते जा रहे हैं कि यहां आमजन तो बड़े पैमाने पर ठगे जा ही रहे हैं साथ ही साथ ठगों को पकड़ने वाली पुलिस विभाग भी महाठगी का शिकार हो गया है। आप सोचेंगे कि भला ये कैसे संभव है कि कोई पुलिस के साथ ही ठगी कर दे। ऐसा ही एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया है शहर के पुलिस विभाग से, जहां जुड़वा भाई बीते कई वर्षों से अपने भाई के नाम पर सरकारी विभाग में नौकरी कर हर महीने सैलरी ले रहा था।

बता दें कि बीते कई सालों से पुलिस विभाग में कैलाश के नाम से नौकरी कर रहा शख्स कैलाश नहीं, बल्कि उसका हमशक्ल भाई हीरालाल निकला। हीरालाल की मृत्यु के क्रियाकर्म में इसकी पोल खुली। मृत्यु शोक उठावना के कार्यक्रम के तस्वीर मृत हीरालाल की और नाम जीवित कैलाश का था।

यह भी पढ़ें- दादी को पीटते हुए पति-पत्नी की वीडियो हुआ था वायरल, अब गिड़गिड़ाते नजर आए


इस तरह रचा षड्यंत्र

सामान्य दशा में हुई मौत में हीरालाल को पुलिस की वर्दी पहना, कैलाश बताकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर पुलिस विभाग से अनुकम्पा नियुक्ति पाने का षड्यंत्र रचा था। पीड़ित कैलाश के द्वारा अपने वकील के माध्यम से की गई डिमांड ऑफ जस्टिस की शिकायत याचिका पर पुलिस कमिश्नर इन्दौर ने क्राइम ब्रांच को जांच के आदेश दिए है। जानकारी पीड़ित कैलाश के वकीलगण कृष्ण कुमार कुन्हारे, डॉ रूपाली राठौर और ईश्वर कुमार प्रजापति ने दी।