6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दादी को पीटते हुए पति-पत्नी की वीडियो हुआ था वायरल, अब गिड़गिड़ाते नजर आए

पुलिस तफ्तीश में पता चला कि वायरल वीडियो भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का है। वहीं, महिला के साथ मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि वो बुजुर्ग महिला का पोता और उसकी पत्नी है।

2 min read
Google source verification
grand mother beaten video

बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने देखने वाले हर एक शख्स को झकझोर कर दिया था। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला के साथ एक पुरुष और महिला बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो उसने अपनी पड़ताल शुरु की। पुलिस तफ्तीश में पता चला कि वायरल वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का है। पुलिस छानबीन में पता चला कि महिला के साथ मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि वो बुजुर्ग महिला का पोता और उसकी पत्नी है। मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार तक लिया है।


वायरल वीडियो में दम्पत्ति जिस बुजुर्ग महिला की बुरी तरह पिटाई कर रहे थे, वो युवक की सगी दादी है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों में पति का नाम दीपक और पत्नी का नाम पूजा सेन है, जो जहांगीराबाद इलाके में रह रहे हैं। वैसे तो मूल रूप से दोनों झांसी के रहने वाले हैं और शहर के बरखेड़ी में सैलून चलाते है, इन दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ये दादी को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। इनका ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि मकान मालिक ने बनाकर वायरल किया है। जिसके बाद ये वीडियो पुलिस के हाथ लगा, फिर पुलिस ने तलाश शुरु की। हालांकि पुलिस तक मामला पहुंचते से यह दम्पत्ति फरार हो गया, लेकिन शहर छोड़कर यह भागते उससे पहले ही पुलिस ने इन्हे ऐशबाग इलाके की एक धर्मशाला से दबोच लिया।

यह भी पढ़ें- घर की छत से गिरे कांग्रेस के दिग्गज नेता की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, परिवार ने अंग दान किए

बुजुर्ग दादी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी दंपत्ति को पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति पत्नी भोपाल शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उन्हे धर दबोचा। वही पिटाई के बाद घायल दादी अपने घर झांसी चली गई थी, पुलिस ने उन्हे बुलाया है, भोपाल आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा कि आखिर उन्हे क्यों प्रताड़ित करते थे।

पुलिस की गिरफ्त में आते ही दम्पत्ति ने हाथ पैर जोड़कर माफी मांगना शुरू कर दिया। पुलिस इन्हें लेकर थाने पहुंची, जहां पुलिस ने इनकी खातिरदारी की और फिर पूछताछ की। हालांकि पूछताछ में दोनों ने अबतक ये कबूल नहीं किया है कि आखिरकार वो दादी को इतने बुरे तरीके से क्यों पीट रहे थे। वही घटना के बाद दादी अपने गृह नगर झांसी चली गई थी। पुलिस ने अब उन्हें बुलाया है उनसे ही पुलिस अब पिटाई की वजह पूछेगी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामलें को बेहद गंभीरता से लिया और महज कुछ घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस अब इन्हें कानूनी तरीके से ऐसा सबक सिखाने के मूड में है ताकि कोई बुजुर्गों के साथ ऐसा व्यवहार करने की हिम्मत न करे।

आरोपी पंत्ति के पड़ोसियों ने कहा कि हमेशा दोनों के लोगों के द्वारा महिला की पिटाई की जाती रही है। महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है। ताजा घटना का वीडियो एक पड़ोसी ने खिड़की से चुपके से शूट कर लिया जो बाद में वायरल हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। वीडियो में देखा गया है कि महिला जमीन पर बैठी हुई है और दोनों ही आरोपी उसे पीट रहे हैं। महिला के पोते की पत्नी बिस्तर पर बैठकर उसे मार रही है। इस बीच जब वो चिल्लाती है तो उसका पोता उसका मुंह बंद कर देता है।