फुटपाथ पर होर्डिंग, कहां से निकलें…. एक-डेढ़ फीट ही रह गया रास्ता
नगर निगम एक ओर शहरभर में लेफ्ट टर्न चौड़े कर रहा है। फुटपाथ से कब्जे हटा रहे है, वहीं लैटर्न चौराहा पर फुटपाथ को घेरकर होर्डिंग लगा दिया गया है। इससे फुटपाथ पर चलने वालों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। होर्डिंग पोल से रास्ता एक-डेढ़ फीट का ही रह गया है। सड़क से जाएं तो हादसे की आशंका बन गई है। विश्वेश्वरैया की प्रतिमा वाले लेफ्ट टर्न के फुटपाथ पर होर्डिंग लगा दिया गया है। इसके लिए एक पक्का व चौड़ा निर्माण किया गया है। इसके कारण पार्क रोड पर अवैध रूप से लगे होर्डिंग से दिक्कत पार्क रोड रेलवे स्टेशन