18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल मैचों से पहलें सील हो सकता हैं होलकर स्टेडियम, जानिए क्या है वज़ह

29.74लाख संपत्तिकर बकाया,होलकर स्टेडियम सील करने की तैयारी में निगम

2 min read
Google source verification
holkar

इंदौर. इंदौर के होलकर स्टेडियम में अगले माह होने वाले आईपीएल मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। स्टेडियम पर संपत्तिकर की 29.७४ लाख रुपए की राशि बकाया है, जिसकी वसूली के लिए नगर निगम इसे सील करने की तैयारी में है।

गत वर्ष भी यहां हुए मैच के पूर्व निगम अफसरों ने स्टेडियम को सील कर दिया था, जिसके बाद मप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कुछ बकाया राशि चुकाई थी। इसके बाद 31 दिसंबर को भी सात लाख निगम को दिए गए। गत वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को एमपीसीए ने पिछले बकाया 29.10 लाख जमा किए थे, पर उसके बाद भी स्टेडियम पर 56 हजार की राशि बकाया थी, जिसके चलते स्टेडियम पुराने बकायादारों की सूची में शामिल हो गया।

अब इस साल का टैक्स जुडक़र राशि करीब 3० लाख हो गई है। निगम ने एमपीसीए को नोटिस जारी कर साफ कर दिया है कि यदि राशि जमा नहीं की, तो कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में दी गई समयावधि भी खत्म हो चुकी है।


टैक्स फ्री कराने की थी तैयारी
सालाना लाखों का टैक्स चुकाने से खुद को बचाने के लिए स्टेडियम एमपीसीए ने प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिख कर कहा था कि यह जमीन ट्रस्ट की है और सरकार ने उन्हें खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लीज पर दी है। इसलिए उनका संपत्तिकर माफ किया जाए।

इसके जवाब में नगर निगम ने भी लिखकर दिया था कि यहां होने वाले मैचों के टिकट बेचे जाते हैं, इसके साथ ही विज्ञापन से भी एमपीसीए को मोटी राशि प्राप्त होती है। यहां किसी को फ्री सुविधा नहीं दी जाती है, ऐसे में किसी तरह की छूट नहीं दी जाना चाहिए।


62 संपत्ति कुर्क, 32 लाख वसूली
नगर निगम ने रविवार को भी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। निगम कर्मचारियों ने जहां 32 संपत्तियां कुर्क कीं, वहीं संपत्तियों की नप्ती भी की। निगम के सभी 19 जोनों के कर्मचारियों ने इस दौरान वसूली की। निगम के जोन 3 के अफसरों ने क्षेत्र के 11 बकायादारों की संपत्तियां कुर्क की।

इसके अलावा अन्य अफसरों ने भी कार्रवाई करते हुए 22 संपत्तियों को कुर्क किया। वहीं, 62 लाख की वसूली की। वहीं, रविवार को निगम अमले ने यूनाईटेड प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन लिमिटेड सुख निवास के संस्थान की
नप्ती की।


&हम सभी बड़े बकायादारों से वसूली कर रहे हैं। स्टेडियम पर भी बड़ी राशि बकाया है, जो उन्होंने नहीं दी तो कार्रवाई करेंगे।
- देवेंद्रसिंह,
अपर आयुक्त, नगर निगम