27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीट्रैप की आरोपी बरखा से जिला जेल में मिलने पहुंचा उसका भाई, लेकिन बहन के जाते ही हो गया गायब

हनीट्रैप केस : मुलाकात की औपचारिकता पूरी की लेकिन बहन से नहीं मिला भाई

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Sep 26, 2019

हनीट्रैप की आरोपी बरखा से जिला जेल में मिलने पहुंचा उसका भाई, लेकिन बहन के जाते ही हो गया गायब

हनीट्रैप की आरोपी बरखा से जिला जेल में मिलने पहुंचा उसका भाई, लेकिन बहन के जाते ही हो गया गायब

इंदौर. जिला जेल में कल सुबह अजीब वाकया हुआ। हनी ट्रैप के मामले में बंद बरखा से उसका भाई और रिश्तेदार मिलने आए थे। उसने औपचरिकताएं तो पूरी की, लेकिन इसके बाद वह दिखाई नहीं दिया। काफी देर तक जेल का स्टाफ परेशान होता रहा, लेकिन वह नहीं मिला।

must read : VIDEO : हनीट्रैप में कांग्रेस का आरोप - शिवराज ने सीएम बनने के लिए बाबूलाल गौर को बनाया शिकार

जेल सूत्रों के अनुसार कल सुबह बरखा का भाई उससे मिलने के लिए आया था। उसने मुलाकात के लिए नाम लिखाया। उसके साथ कुछ और लोग भी थे। जेल स्टाफ ने सारी औपचारिकताएं पूरी करने के साथ महिला वार्ड में बरखा तक खबर पहुंचा दी। वह मिलने के लिए जाली पर आई तो उसके परिजनों को बुलाने के लिए सिपाही ने आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं आया। जब काफी देर तक कोई नहीं आया तो बरखा ने जेल स्टाफ से शिकायत की। इसके बाद स्टाफ ने परिसर में उसे ढूंढ़ा, लेकिन वह नहीं मिला। काफी देर तक स्टाफ वहां तलाशता रहा।

must read : वीडियो - हनीट्रैप पर बोली एसएसपी - काउंसलिंग के बाद सहयोग कर रही आरती, मोनिका को बनाया सरकारी गवाह

सूत्रों की मानें तो उस वक्त पुलिस के जवान वहां आए थे। इसी दौरान जवान आए और संभवत: उसे या उसके साथी को लगा हो कि पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। इसके चलते वहां से भाग गया। बताया जा रहा है कि खूफिया विभाग के अफसर आए थे, जिन्होंने कुछ जानकारी ली। जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि बरखा के भाई को तलाशा गया, लेकिन नहीं मिला।