17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनर किलिंग : पत्नी बिलखते हुए बोलीं- पति को थोड़ी देर पहले ही तो बताया था मैं मां बनने वाली हूं

- मामले में फरार तीनों आरोपी पकड़ाए, परिजनों ने शव यात्रा के वक्त आरोपियों को फांसी दो के नारे लगाए

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manoj Mehta

Jul 27, 2018

honour

dd

इंदौर. भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भावना नगर में बहन के सामने भाइयों द्वारा जीजा की हत्या कर देने के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। पति के हत्या के बाद बेसुध पत्नी ने पुलिस को बताया कि परिजन उसकी शादी सूरत में करवाना चाहते थे। लव मैरिज करने के बाद से ही परिजन उसके पति से रंजिश रखने लगे। सभी पति को छोड़ उनकी मर्जी से शादी करने का दबाव बनाने लगे। कहना नहीं मानने पर भाईयों ने ताऊ के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या से कुछ देर पहले ही मैंने पति को बताया था कि मैं मां बनने वाली हूं। वह बहुत खुश थे, लेकिन ये खुशी कुछ देर की ही थी। वहीं इकलौते बेटे की हत्या के बाद से ही आक्रोशित परिजन व रहवासियों ने शव यात्रा के दौरान आरोपियों को फांसी दो के नारे लगाए।

तेजकरण (21) पिता गौरीशंकर भालसे की गुरुवार को चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी रिंकू के बयान लिए है। टीआइ संजय शुक्ला ने बताया कि रिंकू ने प्राथमिक पूछताछ में घटना के संबंध में जानकारी दी है। रिंकू ने बताया कि घायल मौनू राव 17 उसके पति तेजकरण का अच्छा दोस्त है। 16 जुलाई को उसके पति और भाई अरूण के बीच विवाद हुआ था। तब तेजाजी नगर पुलिस ने दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। इसके बाद से ही तीनों आरोपी रंजिश रखने लगे। गुरुवार सुबह पति पर हमला करने के पूर्व चचेरा भाई राहुल भालसे, अरुण और ताऊ शिवराम उसके घर के पास पहुंचे। यहां तीनों ने पति के दोस्त मोनू से मुलाकात कि और उसे लेकर घर पहुंचे। फिर मोनू से आवाज लगावाकर पति को घर के बाहर बुलाया। तब भाई अरुण और ताऊ ने पति का हाथ पकड़ लिया। और देखते ही देखते चचेरा भाई राहुल ने चाकू निकालकर उन कई वार कर दिए। बीच-बचाव करने पहुंचे मोनू पर भी उसने कई वार कर दिए।

पुलिस ने दी आर्थिक मदद

उपचार के दौरान तेजकरण की मौत हो जाने पर हॉस्पिटल ने 23 हजार का बिल बनाया, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उसके परिजन बिल नहीं भर पाए। इसके बाद टीआई शुक्ला और उनके स्टाफ के पुलिसकर्मियों ने मिलकर मृतक के परिवार को सहायता राशि दी।

आरोपी हुए गिरफ्तार

टीआई शुक्ला ने बताया कि मामले में फरार आरोपी अरुण, राहुल और शिवराम को गिरफ्तार किया है। हमले में उनके द्वारा तेजकरण को 4 चाकू जिसमें 2 उसकी पीठ और 2 पसली के पास मारे है। वार गंभीर होने से उसकी मौत हो गई। वहीं बीचबचाव करने पहुंचे उसके दोस्त मोनू को 3 चाकू मारे हैं। उसकी हालत खतरे से बाहर है। जल्द उसके घटना के संबंध में बयान लेंगे। परिवार के बयानों में तीन आरोपियों के साथ कुछ अन्य के साथ होने की बात पता चली है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।