19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पान की दुकानों पर बिक रहा था हुक्का, चॉकलेट के डिब्बों में भरे थे फ्लेवर

इंदौर में नशे का धंधा लगातार ही अपने पैर पसार रहा है। स्कूली बच्चों से लेकर बड़ों तक में इसकी लत फैलती जा रही है।

3 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Sep 21, 2016

hookah4

hookah4


इंदौर। इंदौर में नशे का धंधा लगातार ही अपने पैर पसार रहा है। स्कूली बच्चों से लेकर बड़ों तक में इसकी लत फैलती जा रही है। शहर में पान की दुकानों पर खुलेआम हुक्का की सामग्री बेची जा रही थी। स्टूडेंट्स के हाथ में हुक्का देखकर टीचर्स ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने शहर के प्रतिष्ठित पान की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस व प्रशासन ने 18 स्थानों पर धुआंधार कार्रवाई की।

शहर के थानों व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमें बनाकर सर्चिंग कराई गई तो पंचायती पान आनंद बाजार, करणावत पान पत्रकार चौराहा, नौरत्न पान शॉप बीमा नगर, लिम्स कॉफी बीसीएम हाईट्स के पास, लखन पान भंडार बंगाली चौराहा, करणावत पान अशोक नगर टॉवर चौराहा, मेन चस्का रेस्टोरेंट एंड कॉफी हाउस बंगाली चौराहा, वंदना कलेक्शन नॉवेल्टी मार्केट, मीनाक्षी पान दुकान सपना संगीता रोड, मिस प्लेस शॉप अपोलो टॉवर, रसीला पान संचार नगर, करणावत पान शांति नगर में दबिश दी।


अवैध रूप से हुक्का व इससे जुड़ी सामग्री बेचने की शिकायत के बाद पुलिस ने पहले को इन स्थानों पर जाकर सामग्री खरीद कर तस्दीक की। दोपहर 3.30 बजे क्राइम ब्रांच एएसपी विनयप्रकाश पॉल, एसडीएम संतोष टैगोर व संदीप सोनी के नेतृत्व में टीमें बनी और सभी दुकानों पर छापामीरी शुरू की।

hookah

चॉकलेट के डिब्बों में रखे थे फ्लेवर

सीएसपी पवन मिश्रा के नेतृत्व में टीम पत्रकार चौराहे स्थित करणावत पान शॉप पर पहुंची, तो डिस्प्ले में रंग-बिरंगे हुक्के सजे नजर आ रहे थे। जांच में हुक्का संबंधित अन्य सामग्री भी मिली। हुक्का फ्लेवर कैडवरी डेयरी मिल्क व अन्य चॉकलेट के डिब्बों में रखे थे। कैडवरी डेरी मिल्क के डिब्बे में हुक्का में उपयोग में आने वाले फिल्टर बड़ी मात्रा में रखे हुए थे। इसके साथ ही स्मोक ज्यूस, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट और बेस्ट पेन नाम का हुक्का उपकरण भी शामिल था। टीम ने सभी अवैध सामग्री जब्त कर दुकान सील कर दी।

hookah2

नॉवेल्टी मार्केट : प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट

नॉवेल्टी मार्केट की दुकान व गोदाम में हुई कार्रवाई में भी बड़ी मात्रा में हुक्का सामग्री जब्त की। जांच के लिए सभी दुकान व गोदाम सील कर दिए हैं। एएसपी पॉल के मुताबिक, ई-हुक्के, ई-सिगरेट के साथ ही कुछ बिना चेतावनी वाली व प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट भी पकड़ी गई है। सिगरेट भी बेची जा रहीं थीं। जबकि सभी पर चेतावनी प्रदर्शित होना जरूरी है। करीब 150 हुक्के के साथ ही अन्य सामग्री बड़ी मात्रा में जब्त हुई। सभी दुकानों व गोदाम संचालकों पर केस भी दर्ज किए जाएंगे।

hookah bar3

पहली बार आईपीसी की धारा में केस

पुलिस ने कार्रवाई के बाद सभी मामलों में आईपीसी की धारा 269 के तहत केस दर्ज किया है। पहले कार्रवाई में सिर्फ चालान बनता था। ऐसे सामान की सार्वजनिक बिक्री करने पर जिससे गंभीर बीमारी या जीवन को खतरा हो आईपीसी की धारा 269 के तहत केस दर्ज होता है।

स्कूली बच्चों के पास हुक्का देख टीचरों ने की थी शिकायत

पूरी कार्रवाई की रूपरेखा बड़े स्कूल की कुछ महिला टीचरों की शिकायत के बाद बनी। उन्होंने पिछले दिनों डीआईजी से मिलकर बताया था कि स्कूल में पढऩे वाले अच्छे घरों के बच्चों के पास हुक्का से नशा करने वाली सामग्री मिली है। बच्चों में नशे की लत पड़ रही है।