15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार संहिता : हूटर निकालना भूल गए, प्लीज इस बार माफ कर दो साहब…

हूटर निकालना भूल गए, प्लीज इस बार माफ कर दो साहब

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Mar 12, 2019

hooter

आचार संहिता : हूटर निकालना भूल गए, प्लीज इस बार माफ कर दो साहब...

इंदौर. सर हमें तो याद था कि आचार संहिता में हूटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हम तो हूटर निकालना भूल गए। हम किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं। आज माफ कर दो अब हूटर का इस्तेमाल कभी नहीं करेंगे। ये सब बातें ट्रैफिक पुलिस से वे लोग कह रहे थे जिनकी गाड़ी में हूटर लगा मिला।

आचार संहिता लगने के बाद एसएसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई शुरू की। डीएसपी ट्रैफिक उमाकांत चौधरी, सूबेदार कासिम रिजवी ने विजयनगर पर हूटर के लिए गाडिय़ों की तलाशी ली गई। यहां पांच गाडिय़ों को पकड़ा गया। इसके अलावा अन्य जगह कार्रवाई में पांच गाडिय़ां पकड़ाई। इन्होंने बोनट के अंदर हूटर लगा रखा था। सभी का तीन हजार रुपए का चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। जुर्माना देने से बचने के लिए लोग पुलिस के आगे मिन्नतें करते रहे। इसके अलावा मूसाखेड़ी चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, टाटा स्टील चौराहा, दरगाह चौराहा पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की धरपकड़ की गई। इसमें 15 गाडिय़ां पकड़ाई।

वाहन चालक का लाइसेंस व दस्तावेज जब्त कर कोर्ट की रसीद बनाई गई। इन गाडिय़ों का कोर्ट से जुर्माना होगा। इसी अभियान में पुलिस ने शहरभर में गलत नंबर प्लेट वाले 152 गाडिय़ां पकड़ीं। कई ने तो पदनाम वाले बोर्ड नंबर प्लेट के साथ लगा रखे थे। यह मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मान्य नहीं है। इन सभी गाडिय़ों को भी पकड़ा गया। सभी से पुलिस ने 500 रुपए जुर्माना वसूला। ट्रैफिक पुलिस के अलावा सभी सीएसपी व टीआई भी अपने थाना क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं।