8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री करवा चौथ में मची धूम, साइकिल रिक्शा के साथ बनाया पंजाबी माहौल

करवाचौथ से पहले प्री करवाचौथ की धूम। पार्टी में मस्ती का रंग चढऩे के बाद बॉलीवुड सॉन्ग्स पर भी जमकर लगे ठुमके।

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Oct 18, 2016

karva chauth celebration in indore

karva chauth celebration in indore


इंदौर। करवा चौथ से दो दिन पहले सोमवार को शहर में धूमधाम से प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन हुआ। इसमें लेडीज ने हाथों पर मेहंदी सजाने के साथ ढोलकर पर भांगड़ा और गिद्धा भी किया। पार्टी में मस्ती का रंग चढऩे के बाद बॉलीवुड सॉन्ग्स पर भी जमकर ठुमके लगे।

यंग मॉम्स के ग्रुप इन्मो की प्री करवा चौथ पार्टी और शगुन मेला निजी होटल में रहा। यंग लेडीज ट्रेडिशनल ड्रेसअप के साथ काला चश्मा लगाकर शामिल हुई। पार्टी में ट्रेडिशनल पंजाबी माहौल बनाने के लिए साइकिल रिक्शा और डमी ट्रक भी लाए थे।


इनके साथ मेंबर्स ने खूब सेल्फी ली। इंटरटेनिंग गेम्स में पार्टिसिपेट करते हुए जीतने के लिए होड़ मची रही। यहीं पर करवा चौथ और दिवाली के लिए डेकोरेटिव आइटम्स, दीपक और ड्रायफ्रूट्स के स्टॉल्स भी थे।

karva chauth celebration in indore

पार्टी करते हुए मेंबर्स ने खरीदारी भी की। इन्मो ग्रुप फाउंडर कोमल कारे जोशी ने बताया, 'करवा चौथ का माहौल बनाने के लिए स्पेशली लेडीज के लिए प्री करवा चौथ पार्टी रखी गई थी।'

पंजाबी महिला विकास समिति

karva chauth celebration in indore

पंजाबी महिला विकास समिति की ओर से एक होटल में मेहंदी सेरेमनी, कल्चरल प्रोग्राम्स और शॉपिंग फेस्ट रखा गया। इसमें पहुंची मेंबर्स ने पहले हाथों में मेहंदी लगवाई। हैवी लहंगे और साड़ी पहनकर पहुंची लेडीज ने करवा चौथ की खरीदारी भी की। करवा चौथ से जुड़ी कल्चरल परफॉर्मेंस में भी मेंबर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ. नीता डांग ने बताया, 'चौथ से पहले लेडीज के गेट-टुगेदर के लिए रखे इस प्रोग्राम में हर मेंबर ने एंजॉय किया।'

ये भी पढ़ें

image