पंजाबी महिला विकास समिति की ओर से एक होटल में मेहंदी सेरेमनी, कल्चरल प्रोग्राम्स और शॉपिंग फेस्ट रखा गया। इसमें पहुंची मेंबर्स ने पहले हाथों में मेहंदी लगवाई। हैवी लहंगे और साड़ी पहनकर पहुंची लेडीज ने करवा चौथ की खरीदारी भी की। करवा चौथ से जुड़ी कल्चरल परफॉर्मेंस में भी मेंबर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ. नीता डांग ने बताया, 'चौथ से पहले लेडीज के गेट-टुगेदर के लिए रखे इस प्रोग्राम में हर मेंबर ने एंजॉय किया।'