26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्लैमर और पैसे से भरपूर है इवेंट मैनेजमेंट, जानिए कैसे इसमें बना सकते हैं आप कॅरियर

ग्लैमर और पैसे से भरपूर है इवेंट मैनेजमेंट, जानिए कैसे इसमें बना सकते हैं आप कॅरियर

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Apr 16, 2019

event

ग्लैमर और पैसे से भरपूर है इवेंट मैनेजमेंट, जानिए कैसे इसमें बना सकते हैं आप कॅरियर

इंदौर. इवेंट मैनजमेंट इंडस्ट्री की हर एक क्षेत्र में डिमांड बढ़ रही है। यही वजह है कि इस इंडस्ट्री में ग्लैमर और पैसा, दोनों हैं लेकिन इस इंडस्ट्री में सफल होने के लिए आपको घंटों काम करना होगा। कार्पोरेट वल्र्ड के बड़े-बड़े प्रोग्राम्स को सफल बनाने के लिए आपको दिन-रात एक करना पड़ सकता है। इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद स्वयं का वेन्चर शुरू करने की बजाय आपको इस इंडस्ट्री का अनुभव लेना चाहिए। देखा जाए तो आपका अनुभव ही कॅरियर को नई पहचान देगा। लंबे वर्क अनुभव के साथ जब आप अपना वेन्चर शुरू करेंगे तो आप कुछ अलग और क्रिएटिव कर पाएंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स, जो यंग एंटरप्रेन्योर को इस मार्केट में सफल होने में मददगार साबित हो सकते हैं।

फाइनेंशियल सुरक्षा

इवेंट इंडस्ट्री में फंडिंग बहुत ही महत्त्वपूर्ण भाग है। पैसों की कमी के चलते आप कुछ क्रिएटिव नहीं कर पाएंगे और न ही इवेंट के लिए आवश्यक साज-सामानों की तुरंत व्यवस्था कर पाएंगे। यदि अच्छा बजट नहीं होगा तो आप सही लोकेशन पर भी अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाएंगे।

नेटवर्किंग स्किल को तेज करें

इवेंट मैनेजमेंट का काम अकेल व्यक्ति का नहीं होता है। यहां आपको एक टीम के साथ काम करना होता है। इसलिए इवेंट स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए इंडस्ट्री से जुड़े सही लोगों से मजबूत नेटवर्क बनाएं, ताकि आपको किसी भी तरह के समान की आवश्यकता हो, तुरंत उपलब्ध हो सके।

मार्केटिंग बहुत जरूरी है

इवेंट मैनेजमेंट मात्र एक ऑर्गेनाइजिंग इवेंट ही नहीं होता है। इसके प्लानिंग प्रोसेस में टाइम, प्रयास और मार्केटिंग अहम होती है, जो इवेंट को सफल बनाते हैं। अपने इवेंट को सफल बनाने के लिए आपको सोशल मीडिया पर भी मार्केटिंग करनी होगी। देखा जाए तो मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया एक बड़ा प्लेटफॉर्म है।

क्राइसिस मैनेजमेंट

नए फाउंडर्स को बिजनेस की शुरुआत में छोटी और बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यदि आपके पास काइसिस मैनजमेंट प्लान है तो आप इस तरह की परेशानियों को मैनेज कर सकते हैं। नहीं तो बिजनेस शुरू होते ही बंद होने की नौबत पर पहुंच सकता है। साथ ही टाइम मैनेजमेंट पर भी ध्यान दें।

फाउंडेशन हो तनाव मुक्त

आपकी हार्ड वर्किंग एवं क्रिएटिव एनर्जी का इवेंट एक तरह से आउटलेट्स होते हैं। इसलिए आपका फाउंडेशन क्रिएटिव लर्निंग और फन प्लेस होना चाहिए, ताकि हाई वर्क प्रेशर को भी टीम एंजॉय कर सकें। अपनी टीम में समय-समय पर फन एक्टिविटी भी करवाते रहें। साथ ही टीम के अच्छे आइडिया का सम्मान करें।