20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे करें मां लक्ष्मी का पूजन, बरसेगी कृपा, मिलेगा अचानक धन लाभ

शुक्रवार को मां लक्ष्मी का दिन होता है और मां लक्ष्मी की ही पूजा से इंसान को धन प्राप्ति होती है। अगर आप काफी समय से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं, तो मां लक्ष्मी का पूजन शुरू कर दीजिए, जल्द ही समस्याएं दूर होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Sep 30, 2016

worship goddess laxmi

worship goddess laxmi

इंदौर. शुक्रवार को मां लक्ष्मी
का दिन होता है और मां लक्ष्मी की ही पूजा से इंसान को धन प्राप्ति होती
है। अगर आप काफी समय से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं, तो मां लक्ष्मी का पूजन
शुरू कर दीजिए, जल्द ही समस्याएं दूर होगी।

शास्त्रों
के अनुसार शुक्रवार को दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को देवी लक्ष्मी की
पूजा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है। ये व्रत 7, 11 या 22 शुक्रवार को
अपनी इच्छा के अनुसार कितने भी कर सकते हैं।

लक्ष्मी
की पूजा-अर्चना करते हुए उन्हें लाल फूल चढ़ांए, सफेद चंदन उन्हें तिलक और
चांवल और खीर से देवी को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करें। सात्विक भोजन करें,
व्रत खोलते समय खीर जरूर खांए। माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी।
ऐसे मिलेगा आकस्मिक धन
अगर
अचानक कारोबार में घाटा हो जाये, शेयर बाज़ार में पैसे डूब जायें, अच्छी
भली नौकरी चली जाये या फिर कोई प्राकृतिक आपदा आ जाये, ऐसे में धन की
आवश्यकता सबको पड़ सकती है। बस ऐसी ही परिस्थिति में, लक्ष्मी जी के 18
पुत्रों का नाम, शुक्रवार से जपना शुरू कर दें। लक्ष्मी जी के धन दिलाने
वाले 18 पुत्रों के नाम इस तरह हैं-
धन दिलाने वाले पुत्र के नाम
- ॐ देवसखाय नम:
- ॐ चिक्लीताय नम:
- ॐ आनन्दाय नम:
- ॐ कर्दमाय नम:
- ॐ श्रीप्रदाय नम:
- ॐ जातवेदाय नम:
- ॐ अनुरागाय नम:
- ॐ सम्वादाय नम:
- ॐ विजयाय नम:
- ॐ वल्लभाय नम:
- ॐ मदाय नम:
- ॐ हर्षाय नम:
- ॐ बलाय नम:
- ॐ तेजसे नम:
- ॐ दमकाय नम
- ॐ सलिलाय नम:
- ॐ गुग्गुलाय नम:
- ॐ कुरूण्टकाय नम:

ये भी पढ़ें

image