हिंदू धर्म में शास्त्रों का बहुत महत्व माना गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति सुखी जीवन की कामना करता है उसे रोजाना पंचदेव की आराधना करना चाहिए। पंचदेव की आराधना यानि सूर्यदेव, श्रीगणेश, दुर्गा, शिव और विष्णु। इनकी आराधना मात्र करने से सभी देवि देवताओं की आराधना का फल प्राप्त होता है। किसी भी शुभकार्य करने के पहले इनकी पूजन अवश्य ही की जाती है। आइए हम रोजाना की पूजन के कुछ नियमों को जानें:-