6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माहेश्वरी युवा संगठन : 11 किमी साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

जिला युवा संगठन द्वारा फूटी कोठी से लेकर करीब 11 किलोमीटर साइकिल चलाई। अध्यक्ष संजय लोहिया ने बताया कि बड़ी संख्या में युवक-युवतियों साइकिल लेकर फूटी कोठी चौराहे से लगभग 10 किलोमीटर उन्होंने साइकिल चलाकर पर्यावरण प्रदूषण बचाने के लिए शहरवासियों को संदेश दिया।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Lavin Owhal

Jun 07, 2022

सैकड़ों समाजजनों 11 किमी साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

सैकड़ों समाजजनों 11 किमी साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

इंदौर. जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा सोमवार सुबह फूटी कोठी चौराहे से पर्यावरण व प्रदूषण जागरण के लिए साइक्लोथान का आयोजन किया गया। महेश नवमी महोत्सव के तहत समाज द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। जिला युवा संगठन द्वारा फूटी कोठी से लेकर करीब 11 किलोमीटर साइकिल चलाई। अध्यक्ष संजय लोहिया ने बताया कि बड़ी संख्या में युवक-युवतियों साइकिल लेकर फूटी कोठी चौराहे पर इक_ा हुए और वहां से लगभग 10 किलोमीटर उन्होंने साइकिल चलाकर पर्यावरण प्रदूषण बचाने के लिए शहरवासियों को संदेश दिया। मुख्य रूप से निलेश सारडा, लक्ष्मीकांत बंग, नीलेश राठी, अनिल तोतला, डॉ. अमित बंग, डॉ. अशोक लढ्डा, पवन भलीका आदि मौजूद थे। बालाजी क्षेत्र माहेश्वरी समाज द्वारा मंगलवार सुबह गुमाश्ता नगर शिव मंदिर पर भगवान महेश का रुद्राभिषेक किया जाएगा।
कैंसर बचाव पर कार्यशाला आज
जिला अध्यक्ष राजेश मुंगड़ एवं प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3.30 बजे छत्रीबाग स्थित बनवारीलाल जाजू सभागृह में कैंसर की रोकथाम हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। विशेषज्ञों द्वारा बीमारी व बचाव के उपचार भी शिविर के माध्यम से बताए जाएंगे। रात 8 बजे हैदराबाद के मोटिवेशनल स्पीकर रमेश परतानी इफेक्टिव पेरेटिंग में परिवार की भूमिका विषय पर संबोधित करेंगे।


समाजसेवियों का हुआ सम्मान
जिला अध्यक्ष राजेश मुंगड़ व प्रचार मंत्री अजय सारडा, संयोजक संपत धूत, श्याम सारड़ा ने बताया कि समाज में सेवाएं देने वाले समाजबंधुओं का सम्मान किया गया। सावन लड्ढा, बीडी बियाणी, डॉ. मनीष माहेश्वरी, डॉ. साधना सोडानी, डॉ. कैलाश लाखोटिया को शाल, श्रीफल व मेमोटों भेंट सम्मानित किया गया। वहीं समाज के वरिष्ठजन बीडी राठी, रामेश्वरलाल असावा, रामेश्वरलाल सोमानी को सामाजिक क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पेरिस में अपनी डाक्यूमेंट्री फिल्म से समाज का नाम रोशन करने वाले संकल्प बाहेती का सम्मान किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले 30 से अधिक समाजजनों को सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से विजय राठी (इटारसी), दिनेश मित्तल, गिरधारीलाल सारड़ा, गिरिराज मुंदड़ा, लखनलाल नागौर (खंडवा), नटरवल बियाणी, श्याम छापरवाल, लता लड्ढ़ा, ललिता मालपानी सहित हजारों समाज बंधु उपस्थित थे। संचालन नीलेश श्वेता सारड़ा ने किया व आभार कमल लड्ढ़ा ने माना।