24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन पर पत्नी ने मांगे नए कपड़े तो सिरफिरे पति ने दी ऐसी सजा, पुलिस भी महिला की हालत देख चौंकी

पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Aug 02, 2019

indore

जन्मदिन पर पत्नी ने मांगे नए कपड़े तो सिरफिरे पति ने दी ऐसी सजा, पुलिस भी महिला की हालत देख चौंकी

इंदौर. महिला ने अपने जन्मदिन पर पति से नए कपड़े मांगे, तो गुस्साए पति ने पहले राजबाड़ा से सस्ते कपड़े दिलाने की बात कही। फिर इससे भी इंकार कर तीन दिन तक फ्लैट में बंद रख मारपीट करता रहा। महिला ने मां को फोन कर घटना बताई तो उन्होंने एसएसपी से मदद मांगी। पुलिस उसके घर पहुंची और दरवाजा खोला तो महिला की हालत देखकर उनके भी होश उड़ गए। उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

घबराई मां ने एसएसपी को लगाया फोन

एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को बुधवार रात 11.56 बजे ग्वालियर से एक महिला ने फोन कर बताया कि शालीमार टाउनशिप में उनकी बेटी रहती है। सात साल पहले बेटी की शादी सुनील चंद्र से की थी। उनका पांच साल का एक बेटा है। तीन दिन से उसे फ्लैट में बंधक रखकर दामाद सुनील मारपीट कर रहा है। बेटी काफी रो रही है, उसकी मदद करें।

must read : तीन लाख की रिश्वत लेते धराया कार्यपालन यंत्री, रोते-रोते हुआ बेहोश, बोला- आत्महत्या कर लूंगा

एसएसपी ने तुरंत टीआई विजय नगर तहजीब काजी को फोन कर महिला की मदद करने के लिए भेजा। शालीमार टाउनशिप पहुंचने पर चौकीदार को लेकर टीआई उस फ्लैट पर पहुंचे। दरवाजा सुनील ने ही खोला। पुलिस को देखकर वह चौंक गया। पुलिस अंदर गई तो एक कमरे में महिला मिली। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे।

मायके से लेकर आ 20 लाख रुपए

महिला ने बताया कि 28 जुलाई को उसका जन्मदिन था। इसके लिए उसने पति को नए कपड़े दिलाने को कहा तो वह नाराज हो गया और विवाद करने लगा। वह नशे का आदी है। 29 जुलाई को बेटे को स्कूल छोडक़र लौटी तो पति ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद से लगातार मारपीट करता रहा। ससुर भी उसे समझाने के बजाए और मारपीट करने और मुझे मायके से बीस लाख रुपए लाने के लिए कहने लगे।

must read : यूट्यूब से ली ट्रेनिंग और 200-200 रुपए में 5000 मोबाइल के बदल दिए IMEI नंबर

बुधवार रात महिला ने खुद को एक कमरे में बंद कर मां को फोन लगा दिया। गुस्साए पति ने दरवाजे का नकूचा तोड़ दिया। कमरे में आकर उसने महिला से मोबाइल छीन लिया। फोन करने को लेकर उसकी पिटाई भी की। मामला लसूडिय़ा इलाके का होने के चलते सुनील को वहां पर छोड़ा गया। महिला की रिपोर्ट पर लसूडिय़ा पुलिस ने पति सुनील व ससुर नेमीचंद के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुनील मुंबई की एक निजी कंपनी में काम करता है।