सुसाइड नोट में सतीश ने पत्नी दीप्ति को संबोधित करते हुए लिखा है, मेरे वजह से तुम्हारा जीवन बर्बाद हो गया है। मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे बाद तुम शादी कर लेना। बेटी पीहू (3) का ध्यान रखना। मृतक घर से टिफिन सेंटर चलाता था। पत्नी 20 दिन से बेटी के साथ सीहोर स्थित मायके में थी। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।