
इंदौर. पहले से ही प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों ने चिंताएं बढ़ा रखी हैं और ऐसे में इंदौर से सामने आए एक सनसनीखेज मामले ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या बेटियां-महिलाएं घर में भी सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें खतरा बाहर वालों के साथ अपनों से भी है। इंदौर में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराते हुए बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि घिनौनी करतूत में पति का साथ देने वाला दोस्त अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश की जा रही है।
दोस्त से कराया बीवी का रेप
पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंची महिला स्नेहा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वो गांधी नगर थाना इलाके की रहने वाली है। उसके पति ने उसके साथ जो हरकत की है वो कोई सोच भी नहीं सकता। स्नेहा के मुताबिक पहले तो पति ने उसके दोस्त के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए उसे मजबूर किया और फिर जब वो नहीं मानी तो दोस्त से उसका रेप करा दिया।
रेप का बनाया वीडियो, कर रहा प्रताड़ित
पीड़िता स्नेहा (बदला हुआ नाम) का आरोप है कि दोस्त से रेप करवाने के साथ ही सिरफिरे पति ने उसका रेप होते वक्त अश्लील वीडियो भी बनाया। अब पति उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे प्रताड़ित करता है। उसे ब्लैकमेल कर मायके से पैसे लाने की डिमांड करता है। डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने पति पर दोस्त से रेप कराने और वीडियो बनाने की शिकायत की है। मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका दोस्त अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो- महिला ने बीच रोड पर उड़ाए 500-500 के नोट
Published on:
17 Jun 2023 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
